Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में कुट्टू के आटे की दुकान पर मारा छापा; सामान जब्त, जानिए क्या थी वजह
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में कुट्टू के आटे की दुकान पर मारा छापा; सामान जब्त, जानिए क्या थी वजह

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। नवरात्र में कुट्टू के आटे ने एक बार फिर लोगों की धार्मिक भावनाओं व आस्था के सामने संकट पैदा कर दिया है। बड़े पैमाने पर न केवल आटे में मिलावट की जा रही है, बल्कि आटा ऐसी पालीथिन में पैक किया जा रहा है, जिसमें मीट की पैकेजिंग की जाती हो। ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

दुकानदार ने मिलावट से किया इनकार

आरोपित दुकानदार का दावा है कि उन्होंने दिल्ली सदर स्थित एक दुकान से पालीथिन खरीदी थी, जिसमें कुट्टू का आटा भरकर दुकान में ही आटे को पैक किया था। आटे में कोई मिलावट नहीं की गई है।

पैक करने के दौरान नहीं पाए उपभोक्ता

कांस्टेबल पंकज मिश्रा लुकसर जेल में कार्यरत हैं। जेल के क्वाटर में ही वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। पंकज ने बताया कि बीते सोमवार वह अपनी पत्नी के साथ नवरात्र पर्व की खरीदारी करने को लेकर तुगलपुर बाजार पहुंचे थे। यहां उन्होंने तेजा गुर्जर मार्केट स्थित बालाजी प्रोविजन स्टोर से कुट्टू का आटा समेत अन्य सामान खरीदा था। दुकानदार ने सामान पैक कर दिया।

उनका कहना है कि  वर्षा होने के चलते जल्दबाजी में वह भी नहीं देख पाए। बुधवार शाम को उनकी पत्नी ने उपवास का व्यंजन तैयार करने के लिए पैकेट निकाला, जिस पर उनके बेटे की नजर पड़ गई । जिसे देखकर परिवार के लोग दंग रह गए। जिस प्लास्टिक की पैकेजिंग में आटा पैक था उसमें सूअर का मीट पैक किया जाता है।

सदर से पालीथिन खरीदने की कही बात

See also  नोएडा में 54 हजार की फेक करेंसी के साथ 3 गिरफ्तार, शाहिद कपूर की 'फर्जी' से इंस्पायर हो यूट्यूब पर देखकर छापे नोट

इसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह पंकज मिश्रा ने इसकी सूचना खाद एवं औषधि विभाग को दी। सूचना पर पहुंची जांच टीम ने दुकान में छापेमारी की, लेकिन वहां कूट्टू के महज पांच छह पैकेट मिले हैं। दुकानदार सोभाराम का कहना है कि वह खुद बालाजी के भक्त हैं। आटे में कोई मिलावट नहीं की गई है। वह सदर बाजार से पालीथिन खरीदकर लाए थे।

दुकान पर रखा आटा किया जब्त

अल्फा दो स्थित आटा चक्की पर कुट्टू का आटा तैयार कराया। उन्होंने दुकान पर ही पेकिंग करने वाली मशीन से आधी किलो व एक किलो कुट्टू का आटा भरकर तैयार किया था। फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने कुट्टू के आटे का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। साथ ही दुकान में रखा आटा जब्त कर लिया है। विभागीय अधिकारियों ने आसपास की दुकानों पर भी पहुंचकर जांच की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

– इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डाक्टर टीएम...