प्रयागराज : धूमनगंज के नीवां में गुरुवार को प्रशासन ने जमीन पर अवैध कब्जा कर की गई प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से सीमेंटेड सड़क और गेट तोड़ा गया। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर हुई है। कोर्ट ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा था कि 48 घंटे के अंदर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई जाए। जमीन मो.नकी की है जिस पर रिझवन ने अवैध कब्जा कर लिया था।