ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं।
संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। दादरी तहसील के अधिकारियों ने अवैध कब्जे को हटवाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया।
सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया
वहीं, इसके तहत डूब क्षेत्र में जेसीबी चलाकर करोड़ों रुपये कीमत की सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। दादरी उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
तहसीलदार ओमप्रकाश, राजस्व टीम, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व पुलिस की के संयुक्त टीम ने ग्राम सोरखा व हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग, कॉलोनी पर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। करीब तीन घंटे कार्रवाई चली।
115 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर
इस दौरान करीब 110 बीघा जमीन से कब्जा मुक्त कराया, जिसकी कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है। जिला प्रशासन ने कहा कि आगे भी संबंधित प्राधिकरण की टीम के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की कि अपनी जिंदगीभर की कमाई को अवैध कॉलोनियों में न निवेश करें। प्राधिकरण से जानकारी कर वैध क्षेत्र में निवेश करें।