Home Breaking News हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान के मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, बदायूं पुलिस ने किए चिन्हित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान के मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, बदायूं पुलिस ने किए चिन्हित

Share
Share

सूबे के छटे हुए बदमाशों को ठिकाने लगाकर उन्हें औकात में लाने के लिए चर्चित “पीला पंजा” यानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मतलब बाबा के बुलडोजर का मुंह, दो दिन पहले बरेली जिले के गोविंदपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मोस्ट वॉन्टेड, सुरेश पाल सिंह तोमर के अड्डों की ओर घूम गया है. इसका अंदेशा इलाके के लोगों को शुक्रवार को तब हुआ जब, बदायूं जिले के उझानी कस्बे में मौजूद इस कुख्यात बदमाश के घर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर, मौका-मुआयना किया. कहा तो यह भी जा रहा है कि बदायूं जिला प्रशासन और पुलिस ने बदमाश के तमाम उन अड्डों को चिन्हित कर लिया है, जिन्हें बुलडोजर से ढहाकर ज़मींदोज करना है.

मौका-मुआयना करने पहुंची बदायूं जिला प्रशासन की टीम में एसडीएम सदर एसपी वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. साथ में जिला राजस्व विभाग के अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे. इन टीमों ने उझानी के किलाखेड़ा और बहादुरगंज मोहल्ले में स्थित बदमाश की उन संपत्तियों का आंकलन किया, जिन्हें बुलडोजर से ढहाने की योजना है. इन चिन्हित स्थानों में बरेली जिले (Bareilly Triple Murder) के थाना फरीदपुर कोतवाली अंतर्गत स्थित रायपुर हंस गांव के पूर्व प्रधान और, दो दिन पहले रामगंगा के खादर में स्थित गांव गोविंदपुर की कुडरी में तीन-तीन कत्ल करने-करवा डालने के आरोपी सुरेश पाल सिंह तोमर, के कई अवैध निर्माणों को भी छांटा गया है.

वाराणसी में घर में घुसकर मां, बेटा-बेटी की हत्या, खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले शव; कमरे में हंसिया, डंडा और टूटी कुर्सी मिली

बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर का कहर

See also 

बदायूं पुलिस सूत्रों के मुताबिक चिन्हित अवैध संपत्तियों में भू-माफिया सुरेश पाल सिंह तोमर का मकान, मिनरल वाटर प्लांट और कई अवैध दुकाने शामिल हैं. इन टीमों ने उझानी के बहादुरगंज मोहल्ला में मौजूद बदमाश के एक बड़े परिसर को भी ढहाने के लिए चिन्हित किया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि रायपुर हंस गांव के इस कुख्यात माफिया को घुटनों के बल लाने के लिए, बाबा का बुलडोजर भी उझानी में उन जगहों को करीब पहुंचा दिया गया है, जहां पीले पंजे का इस्तेमाल किया जाना है. बदमाश के इन स्थानों को चिन्हित करने के वक्त टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी था. संपत्तियों पर बुलडोजर चढ़ाने का कोई अंतिम फैसला लेने से पहले, स्थानीय नगर पालिका परिषद से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है.

ट्रिपल मर्डर में 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताना जरूरी है कि दो दिन पहले बरेली जिले के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गांव गोविंदपुर के जंगलों में (रामगंगा कटड़ी खादर) में दो पक्षों में जमकर गोलियां चली थीं. उस गोलीकांड को अंजाम इसी सुरेश पाल सिंह तोमर के गैंग ने अंजाम दिया था. जिसमें सरदार परमवीर सिंह पक्ष के दो और बदमाश सुरेश के गैंग का एक सदस्य मौके पर ही मारा गया था. इस मामले में खजांची लाल शर्मा के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की पुष्टि टीवी9 भारतवर्ष से शुक्रवार को, फरीदपुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दयाशंकर ने भी की. उन्होंने कहा, कि इस मामले में 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इन 33 में से 18 लोग नामजद और बाकी 15 अज्ञात हैं.

See also  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कहा- नेताओं के चहेतों को रेवड़ी की तरह बांटी नौकरियां

गैर-कानूनी संपत्तियों को किया चिन्हित

घटना के बाद से ही गैंगस्टर सुरेश पाल सिंह तोमर के बदायूं जिले के उझानी कस्बा में स्थित मकान खाली कर दिए गए हैं. इन घरों में उसके परिवार का कोई भी पुलिस टीमों को नहीं मिला है. मकान और दुकानों में ताले पड़े मिले. आसपास के कोई भी लोग इस बदमाश के बारे में उसके खौफ से बोलने को राजी नहीं हैं. लिहाजा ऐसे में पुलिस मुखबिरों से ही अंदर की खबरें जुटाने के लिए मजबूर है. उधर इन तमाम खबरों के बीच मौके पर मुआयना करने शुक्रवार को दिन के वक्त पहुंचे एसटीएम एसपी वर्मा ने मीडिया से कहा, हमने कई गैर-कानूनी संपत्तियों को चिन्हित किया है. जो भी निर्माण अवैध पाया जाया तो उस पर कार्रवाही होगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...