Home Breaking News बेंगलुरु को बाढ़ से बचाने के लिए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जद में एक स्कूल भी
Breaking Newsराष्ट्रीय

बेंगलुरु को बाढ़ से बचाने के लिए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जद में एक स्कूल भी

Share
Share

बेंगलुरु। पिछले दिनों बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी । अब इस संकट के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में बनीं अवैध इमारतों को ढहाने का काम तेजी से चल रहा है। वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike, BBMP) के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में राज कैनाल (Raj canal) के अतिक्रमण की सफाई जारी है। मंगलवार को ऐसे 18 अतिक्रमण को हटाया जा चुका है जिसमें महादेवपुर जोन और यालाहंका जोन भी शामिल है।

इन इलाकों में जेसीबी मशीनों की मदद से गिराई गईं अवैध इमारतें 

महादेवपुर (Mahadevapura Zone), शांतिनिकेतन ले आउट, पपाया रेड्डी लेआउट, चेल्लाघाट और येलाहांका जोन सैटेलाइट टाउन, राजकालुवे अतिक्रमणों को दो हिताची (Hitachi) और 8 जेसीबी मशीनों के साथ कार्पोरेशन इंजीनियरों, रेवेन्यू अधिकारियों, मार्शल व पुलिस के जवानों ने हटाया। करीब 50 मीटर के अतिक्रमण को हटाया गया है और अभी अवैध इमारतों को गिराने का काम जारी है।

अतिक्रमण है बाढ़ का कारण 

बाढ़ के कारण पिछले दिनों बेंगलुरु का हाल बेहाल रहा जिसके लिए सरकार ने शहर के सीवेज और जल निकासी सिस्टम को तो दोषी बताया ही साथ ही यहां के अवैध अतिक्रमण को भी बड़ा कारण बताया। इस सप्ताह सोमवार से शुरु किए गए अतिक्रमण अभियान (Anti Encroachment Drive) आज भी जारी रहा।

इस बीच कर्नाटक के रेवेन्यू मंत्री आर अशोक ने मंगलवार को कहा, ‘सभी अपार्टमेंट बेंगलुरु के राजाकालुवे में अवैध तौर पर बनाई गईं थी। इन्हें गिरा दिया गया। अगले मानसून तक हमें सभी लंबित इमारतों को हटाना है जैसा कि आपने नोएडा में देखा। अधिकारियों व बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है।’ उन्होंने यह भी बताया, 30-40 IT कंपनियों ने राजाकालुवे में अतिक्रमण कर रखा है।

See also  चार माल वाहक वाहनों के साथ 5 अरेस्ट: चालान, एक्सीडेंट केस से बचने और दिल्ली में एंट्री के लिए लगाते थे फर्जी नंबर प्लेट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...