Home Breaking News लंदन में मैच के दौरान चलीं गोलियां, तीन घायल; दो गुटों में झड़प से शुरू हुआ था विवाद
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

लंदन में मैच के दौरान चलीं गोलियां, तीन घायल; दो गुटों में झड़प से शुरू हुआ था विवाद

Share
Share

लंदन : इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में ब्रिटिश पंजाबी समुदाय के कबड्डी टूर्नामेंट में गोलियां चलीं। टूर्नामेंट में अचानक भगदड़ मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान 3 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि डर्बी के अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी इलाके में रविवार को संघर्ष हुआ था।

रविवार को हुए कबड्डी टूर्नामेंट के फुटेज सोशल मीडिया पर आए हैं जिसमें मैदान में गोली चलने के बीच लोग दहशत में यहां वहां भाग रहे हैं। पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह घटना दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह की रंजिश का नतीजा है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि रविवार को अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली।

आज का पंचांग 21 अगस्त 2023: श्रावण मास का 7वां सोमवार, नाग पंचमी का दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, योग

बयान में कहा गया है, “ तीन लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बल कुछ समय तक इलाके में तैनात रह सकता है।” पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो वे उनसे साझा करें।

‘डर्बी वर्ल्ड’ के मुताबिक, इंग्लैंड कबड्डी फेडरेशन के टूर्नामेंट के लिए पूरे ब्रिटेन से विशेषज्ञ खिलाड़ी एक साथ आए थे। स्थानीय डर्बी टीम को ‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के नाम से जाना जाता है और वह 30 साल से ज्यादा वक्त से यह खेल खेल रही है। ‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के उपाध्यक्ष कुल्ली छोकर ने टूर्नामेंट से पहले स्थानीय मीडिया से कहा, “कबड्डी पारंपरिक रूप से भारतीय खेल है। अब यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है।”

See also  जिस मैच में खेलने को कहा गया उसमें... T-20 सीरीज से बाहर किए जाने के बाद पहली बार बोले श्रेयस अय्यर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...