Home Breaking News मामूली विवाद में जमकर चली गोलियां, पिता-पुत्र की मौत, 4 अन्य घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामूली विवाद में जमकर चली गोलियां, पिता-पुत्र की मौत, 4 अन्य घायल

Share
Share

हरदोई। पुरानी रंजिश में बुधवार की शाम पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में गोली लगने से पड़ोसी भी घायल हो गया। सरेशाम हुए हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई हैं।

कोतवाली शहर क्षेत्र के भदैंचा निवासी शिवकुमार उर्फ बाबू सिंह और गांव के ही गुड्डू सिंह के बीच रंजिश थी। जैसा कि शिवकुमार के पुत्र शिवम सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम पिता, भाई लक्की सिंह के साथ ही परिवार के सभी लोग घर पर ही थे। करीब आठ बजे गुड्डू सिंह अपने पुत्र सौरभ सिंह, रमन सिंह व भतीजे रज्जन सिंह समेत कुछ अन्य लोगों के साथ असलह लेकर आए और गाली गलौज करने लगे।

विरोध करने पर उन लोगों ने असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। पिता शिवकुमार सिंह भागे तो एक गोली उनके सीने पर मारी, जिससे वह गिर गए, दूसरी गोली उनके सिर पर मार दी। भाई लक्की सिंह आया तो उसके भी गोली मार दी, जिससे दोनों लोग मौके पर ही गिर गए। फायरिंग में उसके हाथ में भी छर्रा लग गया। मां रेनू सिंह के डंडा लगा। जबकि पड़ोसी राजेंद्र सिंह के पैर में गोली लगी।

गोली कांड की खबर फैलते ही गांव में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवकुमार सिंह और लक्की सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें गुड्डू सिंह का पक्ष हमलावर हो गया, उसी में पिता पुत्र की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  बस्ती की साइबर टीम ने बलिया में ठग को पकड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...