ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में बीती रात जमकर हंगामा हुआ. यहां सोसाइटी के एक युवक के साथ सोसाइटी के ही कार सवार कुछ दबंगों ने मारपीट की. इसके बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्ष मामले को लेकर थाने पहुंचा और थाने में भी काफी देर तक हंगामा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा होम्स सोसाइटी में रहने वाले मनीष त्रिपाठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसाइटी के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. मनीष के मुताबिक, जब वह सोसाइटी में नीचे टहल रहा था तभी आरोपी युवक गाड़ी लेकर आया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
यह विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात-घूंसे चल गए. मनीष ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया और मिलकर उस पर हमला किया. इस पूरी घटना में महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट किए जाने का आरोप है. घटना के वक्त कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले कई लोग बिसरख थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी.