Home Breaking News गाजियाबाद में बिजनौर के ADM की दबंगई… सेल्समैन को पिटवाया, शॉपिंग के दौरान पत्नी से हुई थी नोकझोंक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में बिजनौर के ADM की दबंगई… सेल्समैन को पिटवाया, शॉपिंग के दौरान पत्नी से हुई थी नोकझोंक

Share
Share

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के तुरब नगर मार्केट में एक एडीएम के साथ आए दो युवकों ने दुकान में दो सेल्समैन की पिटाई कर दी।

युवकों ने दोनों को कई थप्पड़ मारे। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

बताया गया है कि पश्चिम के 1 जिले में तैनात एडीएम का परिवार इंदिरापुरम क्षेत्र में रहता है। उनके यहां कोई घरेलू आयोजन होना है। जिसके चलते उनकी पत्नी 4 दिन पहले तुराबनगर मार्केट में एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी के लिए आई थी। आरोप है कि इस दौरान एक सेल्समैन ने उन्हें लेकर कमेंट कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सेल्समैन की पिटाई के साथ दुकानदार को हड़काया

पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों सेल्समैन को हिरासत में लिया। बाद में एडीएम के कहने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। बुधवार को एडीएम अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन की पिटाई के साथ दुकानदार को भी हड़का दिया।

Aaj Ka Panchang, 11 May 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवि योग

सेल्समैन के नाम साजन और आशु हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एडीएम काउंटर पर खड़े रहे और उनके साथ आए युवकों ने दोनों सेल्समैन का कालर पकड़कर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।

See also  जब मैं मरुंगा तो पत्नी को साथ लेकर.. गाजियाबाद में सड़क के किनारे दंपती का शव मिलने से इलाके में सनसनी

एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का कहना है कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर या सूचना नहीं मिली है। वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...