ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में एक महिला प्रॉपर्टी डीलर ने चार लोगों के खिलाफ पैसे लेकर खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला प्रोपर्टी डीलर को धमकाया
इस मामले में प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी ज्योत्सना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका कुड़ी खेड़ा मोड पर खाटू श्याम एसोसिएट के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। वह जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करती है। उसने एक मार्च 2024 को ग्राम बादलपुर निवासी नवीस, समीर, प्रिंस पुत्र स्वर्गीय रघुराज व उनकी मां श्रीमती मुनेश से साढ़े पांच बीघा जमीन खरीदी थी। उसने इसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी कराया था। एॉग्रीमेंट करने के बाद उसने जमीन की मूल कीमत का 20 प्रतिशत पैसा चारों को अदा कर दिया तथा शेष रुपए रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ।
ज्योत्सना के मुताबिक वह 18 अगस्त को खरीदी गई जमीन पर पहुंची तो उसे नवीस, समीर, प्रिंस आदि खेत में मिट्टी डालकर रोड बनाते हुए मिले। उसने जब खेत में मिट्टी डालने का विरोध किया तो तीनों भाइयों ने उसे गंदी-गंदी गालियां देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी। तीनों ने कहा कि वह खेत को भूल जाए वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। महिला के मुताबिक उसने जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला तो समीर ने अपने कपड़े उतारते हुए उसे अभद्र इशारे किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।