Home Breaking News 13 जगह कपूर से दागा, आंखें फोड़ीं और घोंटा गला, अमेठी के नाले में मिला 5 साल के बच्चे का शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

13 जगह कपूर से दागा, आंखें फोड़ीं और घोंटा गला, अमेठी के नाले में मिला 5 साल के बच्चे का शव

Share
Share

अमेठी। जामो थाना क्षेत्र के उमरडीह रेसी गांव में सोमवार को पांच साल के बच्चे का शव उसके घर के पास एक नाले में पड़ा मिला था। बच्चे के शरीर पर कोई ऐसी जगह नहीं थी, जहां चोट और जलाने का निशान न हो। बच्चे के सिर पर पीछे की साइड चोट का गहरा निशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बातें सामने आई हैं।

चर्चाओं का बाजार गर्म

परिवार के लोग बच्चे की बेरहमी से हत्या होने की बात कह रहे हैं। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिता की तहरीर पर पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। टीमें राजफाश के लिए गांव के लोगों के साथ ही बरात में शामिल लोगों से भी जानकारी जुटाने में जुटी हैं।

आंखें तक निकाल ली गईं

जामो थाना क्षेत्र केखें तक निकाल ली गईं। उमरडीह रेसी गांव का में सोमवार सुबह एक पांच साल के बच्चे का शव परिवार के लोगों को बेहद ही खराब हालत में मिला था। बच्चे के पिता का कहना था कि उसके बच्चे के साथ इतना गलत किया गया है कि उसकी आंखें तक निकाल ली गईं। उसको बहुत मारा पीटा गया है।

Aaj Ka Panchang, 14 June 2023: आज योगिनी एकादशी व्रत, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

हत्या तंत्र-मंत्र में क‍िए जाने की आशंका

पुलिस का मानना था कि ये हत्या तंत्र-मंत्र में की गई है, क्योंकि पुलिस को मौके से कपूर की गोली भी बरामद हुई थी। वहीं, मृतक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके शरीर को 11 जगह जलाया गया है। उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलाया गया है। शरीर पर जलने के जो निशान बने हुए हैं, वो गोल है। इससे माना जा रहा कि बच्चे को कपूर से जलाया गया है। बच्चे के शरीर पर कपूर के कुछ पार्ट चिपके हुए मिले हैं। बच्चे के शरीर पर चोट के कुल नौ निशान पाए गए हैं। बच्चे की पीठ और गर्दन पर चोट के ज्यादा निशान हैं। पैर के तलवे पर भी चोट के निशान हैं। बच्चे का सिर पीछे से खुला हुआ था। इसको देखकर ये अंदाजा लगया जा सकता है कि बच्चे के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है।

See also  कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. रघुबीर हिमालयी इतिहास के विशेषज्ञ नहीं रहे

गला दबाकर की गई हत्‍या

बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है। जिससे ये साफ हो रहा है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। बच्चे के साथ पहले बेरहमी की गई है, उसके बाद उसकी हत्या की गई है। बच्चे के शरीर पर चोट और जलने के सारे निशान हत्या से पहले के हैं। बच्चे की एक आंख को भी जलाया गया है। बच्चे की एक आंख पूरी डैमेज थी। वहीं एक आंख पर चोट के निशान हैं। बच्चे के होंठ, हाथ की उंगलियां, पेट और प्राइवेट पार्ट तक को जलाया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, ये हत्या तंत्र-मंत्र में की गई है। जहां से बच्चे का शव बरामद हुआ है, वहां से कपूर, लाल कपड़ा और पूजा का कुछ सामान बरामद हुआ है। गौरीगज सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई है। घटना के राजफाश के लिए टीमें लगी है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...