Home Breaking News बस परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बस परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर बस परिचालक ने यात्रियों से अभद्रता की। आटो चालक ने भी यात्रियों को अपशब्द कहे। आरोप है कि बस में यात्रियों को जबरन बैठाया जा रहा था। यात्रियों के मना करने पर अभद्रता की गई। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। डीसीपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो में देखा गया है कि यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर जबरन यात्रियों को बैठाया जा रहा है। मना करने पर परिचालक उनको गाली दे रहा है। मामले की शिकायत नितिन मुदगल ने ट्वीट कर पुलिस से की है। आरोप है कि जीरो प्वाइंट से गुजरने वाली निजी बसों के चालक यात्रियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। यात्रियों के साथ मारपीट तक कर दी जाती है।

आटो चालक ने की धक्का-मुक्की

जीरो प्वाइंट के लेकर परीचौक तक आटो के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात पुलिस ने आटो के लिए एक लेन सुनिश्चित की है, लेकिन आटो चालक नियमों का पालन नहीं करते है। कई बार वाहन चालकों की आटो चालकों से कहासुनी हुई। शनिवार को आटो चालक ने रोडवेज बस के चालक के साथ धक्का-मुक्की की। बीच बचाव करने पर यात्री कुलदीप शर्मा से अभद्रता की गई। कुलदीप ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

दोनों मामलों की जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिली है। लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

– अमित कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

See also  मनचले ने खींचा दुपट्टा... सड़क पर गिरी छात्रा, पीछे आ रही बाइक ने कुचला सिर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...