Home Breaking News नोएडा में खाकी पर ‘दाग’: तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर पर व्यापारी का गंभीर आरोप, मांगी एक करोड़ की रंगदारी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में खाकी पर ‘दाग’: तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर पर व्यापारी का गंभीर आरोप, मांगी एक करोड़ की रंगदारी

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दादरी तहसील में तैनात नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी, पत्नी के भाई और नायब तहसीलदार के भाई रोबिन पवार पर धोखाधड़ी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोबिन पवार सब इंस्पेक्टर हैं।

सेक्टर-75 मैक्स विलिस ग्रांड किंसिटन सोसायटी के श्रीराम अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह शहर में अपना व्यापार करते हैं। वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के दौरान उनकी मुलाकात नायब तहसीलदार सचिन पवार, उनके भाई सब इंस्पेक्टर रोबिन पवार से हुई।

सामाजिक कार्याें के दौरान तहसीलदार और उनके भाई से वह काफी घुलमिल गए। इन लोगों का घरों में आना जाना शुरू हो गया। इस दौरान नायब तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर ने उन्हें अपने परिवार के कुछ लोगों के पैसे व्यापार में निवेश कराने के लिए कहा। इसके लिए तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर ने व्यापारी श्रीराम अग्रवाल को 32 लाख रुपये रिश्तेदारों के खाते से ट्रांसफर करा दिए।

शिक्षाकुल क्लासेस के नाम से कंपनी शुरू

व्यापार में लगे पैसों के बदले में व्यापारी ने एक ब्लैंक चेक तहसीलदार की पत्नी गरिमा चौधरी के नाम दे दिया, जिससे विश्वास बना रहे। इस मामले में 50-50 प्रतिशत की साझेदारी तय हुई थी। व्यापारी ने तहसीलदार के कहने पर मुनाफा के कुछ रुपये उनकी पत्नी गरिमा के खाते में भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद इन लोगों ने मिलकर मार्च 2023 में शिक्षाकुल क्लासेस के नाम से एक कंपनी सेक्टर 65 में शुरू किया।

See also  नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के एफडी घोटाले का मास्टरमाइंड

समझौतानामा में गड़बड़ी करने का आरोप

व्यापारी का दावा है कि इस कारोबार में उन्होंने करीब 30 लाख रुपये लगाया और तहसीलदार, उनकी पत्नी और सब इंस्पेक्टर ने नाम मात्र का निवेश किया। जुलाई 2023 में जब कंपनी का विस्तार करने को लेकर जब समझौतानामा ठीक से पढ़ा तो उसमें व्यापारी को महज 15 प्रतिशता का भागीदार बनाया गया। बाकी 85 प्रतिशत का भागीदार तहसीलदार ने अपनी पत्नी गरिमा चौधरी को बनाया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस मामले को लेकर बात करने पर तहसीलदार सचिन और सब इंस्पेक्टर रोबिन पवार ने पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिया। बाकी के पैसे और साझेदारी बढ़ाने की बात पर अंजाम भुगतने की धमकी दे दी।

व्यापारी के बहन और पिता को दी गई धमकी

इतना ही नहीं 17 नवंबर 2023 को आरोपित गरिमा चौधरी और उसका भाई गौरव कुमार अपने साथ कुछ अज्ञात लोगों के साथ व्यापारी के घर पहुंच गए। यहां उनके बच्चे को उठाकर अगवा करने का प्रयास किया और व्यापारी की बहन व पिता को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देते पार्टनरशिप खत्म करने, तहसीलदार से पंगा न लेने व एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। इसके बाद से व्यापारी का पूरा परिवार सहमा हुआ है। व्यापारी का दावा है कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

शिकायतकर्ता पर उनके भाई के 60 लाख रुपये उधार हैं, जिसके चलते यह आरोप लगाए गए हैं। उनके और उनके स्वजन पर लगाए आरोप निराधार हैं। – सचिन पवार, नायब तहसीलदार 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...