उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कार सवार आरोपियों ने एक ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का अपहरण कर लिया। बुधवार को हुई अपहरण की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपियों के साथ युवती भी दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस का दावा है कि ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया है। पुलिस उसे जल्द ढूंढ निकालने का दावा कर कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसको सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
नोएडा: कारोबारी के बेटे के अपहरण की सूचना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना से संबंधित सीसीटीवी, एक दिव्यांग भी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए घटना में शामिल। pic.twitter.com/ApjvvokYKn— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) May 2, 2024
एक युवती भी अपहरण में शामिल
पुलिस को दी जानकारी में थाना बीटा-2 क्षेत्र के ऐच्छर इलाके के शिवा ढाबा के संचालक ने कहा कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गए थे। उस समय उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा हुआ था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए। उन्होंने उसके बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवार आरोपियों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। इस काम में आरोपियों के साथ मौजूद एक युवती ने भी उनकी मदद कर रही थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस उस आधार पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में दावा किया गया है कि किशोर अपनी मर्जी से गया है, जल्दी उसको बरामद कर लिया जाएगा।
खुद गाड़ी में बैठकर गया किशोर- पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आस पास के इलाकों में बताई गई गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की। पुलिस का दावा है के ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से चला गया है। थाना बीटा-2 के प्रभारी का कहना है कि जिस सीसीटीवी में घटना के कैद होने की बात कही जा रही है हमने उसकी जांच की है। प्रथम दृष्टया देखने से यह लग रहा है कि किशोर खुद गाड़ी में बैठकर जा रहा है। मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।