Home Breaking News यूटोपिया प्रोजेक्ट में खरीदारों को मिलेगी अब अपनी छत, जानें डिटेल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूटोपिया प्रोजेक्ट में खरीदारों को मिलेगी अब अपनी छत, जानें डिटेल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद स्थित यूटोपिया एस्टेट आवासीय परियोजना (Utopia Estate Housing Project) का निर्माण कार्य अब बिल्डर ही पूरा करेगा। 95 प्रतिशत फ्लैट खरीदारों की सहमति मिलने पर उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने बिल्डर को मंजूरी दे दी है। हालांकि बिल्डर को दिसंबर 2023 तक परियोजना का काम पूरा करना होगा।

2016 में हुई थी परियोजना की शुरुआत

रेरा अधिकारियों के अनुसार अधिराज लैंड एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2016 में परियोजना की शुरुआत की थी। परियोजना पंजीकरण की वैध अवधि 28 मार्च 2022 निर्धारित थी। जिसमें परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया। रेरा के निरीक्षण में परियोजना का 40 प्रतिशत ही काम पूरा मिला।

148 इकाई वाली परियोजना में महज 48 फ्लैट बिके

इस मामले में फ्लैट खरीदारों ने यूपी रेरा में शिकायत दर्ज कर हस्तक्षेप करने और परियोजना के शेष विकास कार्यों को अपनी निगरानी में समय से पूरा कराने का अनुरोध किया। जांच में सामने आया कि 148 इकाई वाली परियोजना में महज 48 फ्लैट बिके है। 136 फ्लैट बिकने अभी शेष है। जबकि परियोजना का 40 प्रतिशत काम पूरा हुआ है।

परियोजना पूर्ण होने से 77.48 करोड़ अर्जित हो सकते हैं। जबकि निर्माण में अनुमानित लागत 35.47 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मौजूदा समय में भी आवंटियों के ऊपर 8.14 करोड़ रुपये शेष है। विक्रेय योग्य पार्किंग से भी 4.14 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवंटियों की सहमति पर परियोजना को पूरी करने के जिम्मेदारी बिल्डर को ही दे दी है।

See also  संघीय जांच के दायरे में एलन मस्क, ट्विटर ने दी जानकारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...