Home Breaking News कसाई को 10 हजार देकर मंदिर में रखवाए थे मांस के टुकड़े, थानाध्यक्ष को हटवाने की थी साजिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कसाई को 10 हजार देकर मंदिर में रखवाए थे मांस के टुकड़े, थानाध्यक्ष को हटवाने की थी साजिश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले स्थित एक मंदिर में मांस फेंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो थानाध्यक्ष (SHO) को हटवाने के लिए आरोपी ने मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक उपद्रव की साजिश रची थी. इसके लिए एक कसाई को 10 हजार रुपए का लालच दिया गया था.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी चंचल त्रिपाठी की तत्कालीन थानाध्यक्ष हरी श्याम सिंह से कुछ अन-बन थी, जिस कारण वह थानाध्यक्ष को हटवाना चाहता था. इसके लिए उसने सांप्रदायिक उपद्रव कराने की साजिश रची और एक पेशेवर कसाई को 10 हजार रुपये का लालच देकर शिव मंदिर में प्रतिबंधित पशु का मांस रखवा दिया था.

बता दें कि कन्नौज जिले के तालग्राम थाना इलाके के गांव रसूलाबाद में बने एक मंदिर में 16 जुलाई की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने गाय की बछिया का कटा हुआ सिर हवन कुंड के पास फेंक दिया था. मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने के विरोध में घटनास्थल के कुछ दूरी पर स्थित मांस की तीन दुकानों में आग लगा दी गई थी. जब तक जिला प्रशासन हालात पर काबू पाता, तब तक माहौल बिगड़ गया था. इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस इस घटना में पहले ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं.

पुलिस ने बताया कि कसाई मंसूर कसाई की गिरफ्तारी के बाद पूरा घटनाक्रम सामने आया. दरअसल, कसाई ने पुलिस को बताया कि रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी की तालग्राम के थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह से अनबन थी. वह चाहता था कि थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, इसलिए उसने मंदिर में मांस के टुकड़े रखवाकर बवाल कराने की साजिश रची थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन छुरी, एक गड़ासा, एक कुल्हाड़ी बरामद की है.

See also  उपराज्यपाल बैजल से 'AAP' नेता राघव चड्ढा ने की मुलाकात, पूर्व सैनिकों के परिवारों को मदद की अपील

गौरतलब है कि इस घटना पर यूपी सरकार  ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश श्रीवास्तव समेत तालग्राम थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह का तबादला कर दिया था. शासन ने कन्नौज का नया डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को बनाया है, जो पहले चित्रकूट के जिलाधिकारी थे. वहीं, 2013 बैच के आईपीएस अफसर कुंवर अनुपम सिंह  को कन्नौज का नया एसपी बनाया.
इसके अलावा, तालग्राम के प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह को निलंबित कर जीतेंद्र सिंह को नया प्रभारी बनाया गया था.  साथ ही थाने के दो उपनिरीक्षक विनय कुमार और राम प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

– इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डाक्टर टीएम...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दर्जनों स्नैचिंग को दे चुका है अंजाम

ग्रेटर नोएडा। Noida Encounter ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार...