Home Breaking News बच्चों पर तमंचा तानकर बदमाशों ने कपड़ा विक्रेता के घर में की लूटपाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बच्चों पर तमंचा तानकर बदमाशों ने कपड़ा विक्रेता के घर में की लूटपाट

Share
Share

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गांव बगरुआ में घर में घुसे छह हथियारबंद बदमाशों ने महिलाओं से हजारों रुपये व गहने लूट लिए। उनके साथ अभद्रता भी की। करीब एक घंटे तक तमंचों के बल पर बदमाशों ने महिलाओं को आंतकित रखा। महिलाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस घटना को चोरी बता रही है।

गांव के बीच आबादी में जामा मस्जिद के पास बाबू पुत्र अब्दुल हसन का घर है। वह जिले से बाहर एक फर्म में नौकरी करते हैं। घर में उनकी दो पत्नियां व बच्‍चे थे। घटना के समय वह घर पर नहीं थे। उनके घर पर ही कॉस्मेटिक की छोटी सी दुकान है। बाबू की दो पत्नी फरजाना, रुबीना व चार बच्‍चे हैं।

पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे छह नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। दालान में सो रहीं फरजाना व उसकी पुत्री गुलेराना तमंचे का डर दिखाकर घर में रखी 50 हजार की नकदी व गहने लूट लिए। उनके पास तमंचों के अलावा  चाकू भी थे। दूसरे कमरे में सो रही बाबू की दूसरी पत्नी रुबीना के कान से कुंडल खींच लिए। बदमाश बेखौफ होकर करीब एक घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओंं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस घटन को चोरी बता रही है। पीड़‍ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

महिलाओं काेे संदेह, की गई थी घर की रेकी:  सख़्त कानून व्यवस्था का दावा करने वाले कुंदरकी पुलिस की पोल खुल गई। महिलाओं का दावा है कि छह बदमाश थे और उन्‍होंनेे घटना को अंजाम देने से पहले घर की रेकी भी की थी। बगरुआ निवासी बाबू के घर पर बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा लूट कर ले गए सोने-चांदी के आभूषण अपनी पुत्री की शादी के लिए रखे थें। ईद के समय दुकान पर काफी अच्‍छी बिक्री हुई थी, जिसके चलते घर पर नकदी भी थी। वहीं पुलिस घटना को चोरी बता रही है।

See also  राखी सावंत को पति आदिल खान ने जेल में दी धमकी, कहा- ‘मैं आऊंगा और फिर...’

रात में गांव के अंदर पु‍लिस नहीं करती गश्‍त: लूटपाट के बाद क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हल्का दारोगा व उनकी टीम गांव के भीतर बहुत कम आते है। गश्‍ती टीम मुख्‍य मार्गों पर सायरल बजाती हुई निकल जाती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...