Home Breaking News धांय, धांय, धांय… स्कॉर्पियो से आए, राइफल से पांच फायर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसपी ने क्या कहा?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

धांय, धांय, धांय… स्कॉर्पियो से आए, राइफल से पांच फायर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसपी ने क्या कहा?

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग युवक स्कॉर्पियो पर आते हैं और दिन दहाड़े एक शख्स पर गोलियां बरसा देते हें. बदमाशों ने युवक पर करीब 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद उस युवक ने भागकर अपनी जान बचाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, हापुड़ के धौलाना के छज्जूपुर के पास एक प्लॉटिंग चल रही है. वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकती है. उस गाड़ी से तीन लोग उतरते हैं, जिनमें से एक के हाथ में राइफल होती है. उतरने के तुरंत बाद वह सामने खड़े व्यक्ति पर 5 राउंड फायर फायरिंग कर देते हैं. इसके बाद वह शख्स भागकर अपनी जान बचाता है. इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे स्कॉर्पियो से उतकर बदमाश फायरिंग करते हैं.

शनिवार की बताई जा रही है घटना

ये घटना 25 अप्रैल, शनिवार की बताई जा रही है, जहां स्कॉर्पियो से तीन लोग मौके पर पहुंचे थे और राइफल निकाल कर राजेंद्र नाम के शख्स पर पांच राउंड फायरिंग कर दी थी. इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है खुलेआम सत्ता की हनक के चलते ललित नागर ने किसान राजेंद्र पर गोलियां बरसाईं.

सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल

जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर और उसके साथियों को कैमरे का नहीं पता था. जहां घटना हुई कुछ महीने पहले ही उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसलिए ललित नागर को कैमरी की जानकारी नहीं थी. ऐसे में फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात की जा रही है. हालांकि पहले पुलिस पूरी घटना से पला झाड़ती नज़र आ रही थी, लेकिन अब कार्रवाई की बात कही है.

See also  आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया उत्‍तराखंड के आठ दिवसीय दौरे पर रवाना हुए
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में 2200 किसानों को पांच प्रतिशत...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

मानसिक तनाव ने ले ली छात्रा की जान, GBU की छात्रा पंखे से लटकी, सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा

 ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा...