Home Breaking News जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद बेहद खुश नजर आए कप्तान गिल, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में खोल दिया दिल
Breaking Newsखेल

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद बेहद खुश नजर आए कप्तान गिल, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में खोल दिया दिल

Share
Share

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को हरा दिया. पहला मैच गंवाने के बाद युवा टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में 100 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के बाद शुभमन गिल का रिक्शन काफी दिलचस्प रहा. गिल ने जीत के साथ-साथ पहले मैच में मिली हार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पहले मैच में दबाव होना अच्छा था. तो आइए जानते हैं कि गिल ने दूसरे टी20 में जीत के बाद क्या कुछ कहा.

दूसरा टी20 जीतने के बाद गिल ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, “बहुत खुश हूं. दोबारा जीत के नोट पर आना अच्छा है. जिस तरह अभिषेक और रुतुराज ने बैटिंग की, यह खासकर पावरप्ले में आसान नहीं था. गेंद हिल रही थी लेकिन अभिषेक और रुतुराज ने पारी को बनाया. कल, यह दबाव को न झेल पाने के बारे में था. यह युवा टीम है और इसमें से ज़्यादातर अंतर्राष्ट्रीय में नए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले मैच में दबाव होना वाकई में अच्छा था और हमें पता था कि इस मैच में क्या होने की उम्मीद है. हमारे पास तीन मैच हैं और हम उनकी तरफ देख रहे हैं. विकल्प न होने की बजाय ज़्यादा विकल्प होना अच्छी बात है.”

कमाल का प्रदर्शन करके जीती टीम इंडिया 

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाकर 77* और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 48* रन स्कोर किए.

See also  संपूर्ण लॉकडाउन में 2 गज की दूरी और धारा 144 की उड़ती दिखी धज्जियां

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे को भारतीय गेंदबाज़ों ने 18.4 ओवर में 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि 2 सफलताएं रवि बिश्नोई को मिलीं और 1 विकेट सुंदर के नाम रहा.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...