Home Breaking News ‘हर किसी को खुश नहीं रख सकता…’ T20 World Cup 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कह गए कप्तान Rohit Sharma
Breaking Newsखेल

‘हर किसी को खुश नहीं रख सकता…’ T20 World Cup 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कह गए कप्तान Rohit Sharma

Share
Share

भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. अब टीम इंडिया की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि अब तक हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन नहीं किया है. लेकिन 8-10 खिलाड़ी हमारे जेहन हैं, हम हालात के मुताबिक अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज में पिच स्लो है, लिहाजा हम उस मुताबिक अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे. इस पर मैंने कोच राहुल द्रविड़ संग बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जो कह सकते हैं कि वह क्यों नहीं खेल रहे हैं? लेकिन सबको खुश और संतुष्ठ नहीं किया जा सकता है.

‘सबको खुश रखना आसान नहीं है, यह ऐसी बात है जो…’

रोहित शर्मा ने कहा कि सबको खुश रखना आसान नहीं है, यह ऐसी बात है जो मैंने अपने कप्तानी करियर के दौरान सीखा है. आप सारे 15 खिलाड़ियों को खुश नहीं रख सकते, उसके बाद फिर आखिरी 11 खिलाड़ियों का चयन… जब 11 खिलाड़ी खेलते हैं और 4 बेंच पर बैठे होते हैं तो वह भी पूछते हैं कि मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम पर अपनी बात रखी.

See also  मैं आप दोनों का हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा... ऋषभ पंत ने उन 2 फरिश्तों के नाम का किया खुलासा.. जिन्होंने बचाई विकेटकीपर की जान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...