Home Breaking News कानपुर में ओवरटेक करने में कार ट्रक से जा भिड़ी, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में ओवरटेक करने में कार ट्रक से जा भिड़ी, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को भीषड़ सड़क हादसा हो गया. बिधनू थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान की है.

पुलिस ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य और फतेहपुर जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान 85 वर्षीय हबीब, 45 वर्षीय हुस्नआरा और 34 वर्षीय पंकज वर्मा के रूप में हुई है. पंकज ही कार चला रहा था. घायलों में बुजुर्ग का बेटा और 20 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल हुआ है.

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने कहा कि कार में सवार सभी लोग कानपुर जा रहे थे. बिधनू के माधवबाग के पास कार का ड्राइवर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने लगा, तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था का ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया.

घायलों को दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर

सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर गए. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल लोगों की पहचान 52 वर्षीय हाशिम और 20 साल के अमन के रूप में हुई है. घायलों को अब कानपुर शहर के लाला लाजपत राय अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

See also  कुश्ती में अभिषेक नागर ने जीता गोल्ड मेडल, गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...