Home Breaking News कार ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचला: दिल्ली में हुआ था मामूली विवाद, लोगों ने समझाया; नहीं माना, रौंदते हुए चला गया
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कार ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचला: दिल्ली में हुआ था मामूली विवाद, लोगों ने समझाया; नहीं माना, रौंदते हुए चला गया

Share
Share

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली झगड़े के बाद हुंडई क्रेटा कार चालक ने गली में खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और उन्हें रौंदता हुआ फरार हो गया। इस हमले में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान अलीपुर की नेहरू कालोनी के रोशन, युवराज व मीना के रूप में हुई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा सीसीटीवी में कैद, कार से रौंदने वाला गिरफ्तार

आरोपित की पहचान अलीपुर के नितिन मान के रूप में हुई है। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है। सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उधर, बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि बुधवार रात को अलीपुर थाना पुलिस को नेहरू एनक्लेव में लोगों पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचे। इस मामले में तीन लोग घायल थे, एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

लोग समझाने पर भी नहीं माना कार सवार

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपित पहले गली में सामने की एक बाइक को टक्कर मारता है। बाइक सवार युवक जब इसका विरोध करता है तो आरोपित झगड़ा करने लगता है। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग आते हैं और त्योहार पर झगड़ा न करने को लेकर समझाने लगते हैं।

हादसे में घायल रोशन की हालत ज्यादा खराब

इसके बाद आरोपित को इतना गुस्सा आता है कि वह यह नहीं देखता कि सामने कोई बच्चा है, महिला है या कोई और। आरोपित महिला समेत करीब चार लोगों पर गाड़ी चढ़ा देता है। पास में ही एक बच्चा भी कार की चपेट में आ सकता था। उसे युवक ने बचाया। इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। युवराज व मीना को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि रोशन की हालत ज्यादा खराब है। उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

See also  पुलिस की लूटपाट करने वाले बाबरिया गेंग से मुठभेड़

शिकायतकर्ता राज कुमार ने बताया कि रात को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर मौजूद थे। इस दौरान हुंडई क्रेटा कार चालक ने बाइक सवार से बहस करना शुरू कर दिया। इस पर राज कुमार ने कार चालक को समझाने की कोशिश की कि त्योहार पर झगड़ा न करें। इसी दौरान चालक ने कार भगाई व लोगों को कुचलता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने प्राथमिकी कर नितिन मान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलीपुर इलाके की एक गली में किसी मसले पर कुछ लोग आपस में बहस कर रहे हैं। इस बीच आरोपित नितिन बहस कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा देता है। कार की चपेट में कई लोग आ जाते हैं। कार लोगों के ऊपर चढ़ाने के बाद नितिन फरार हो जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...