Home Breaking News मथुरा में बाइक सवारों को घसीटते हुए खाई में जा गिरी कार, तीन की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मथुरा में बाइक सवारों को घसीटते हुए खाई में जा गिरी कार, तीन की मौत

Share
Share

मथुरा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली के पास बाइक व कार की आमने सामने भिड़त हो गयी. इसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी व देवर की मौत हो गई. वहीं कार चालक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों को सूचना दी.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट पानीगांव मार्ग पर डांगोली के समीप सामने से आ रही कार और बाइक में आमने सामने भीषण भिड़त हो गई. इसमें बाइक पर सवार 20 वर्षीय राधिका पत्नी पंकज एवं भाई आकाश पुत्र नरेंद्र निवासी चांदपुर थाना नौहझील की मौत हो गई.

बाइक में धक्का मारने के बाद गड्ढे में पलटी कार

बताया गया है कि बाइक सवार राधिका को अस्पताल में दिखाने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी पानी गांव की तरफ़ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी और गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. वहीं बाद में टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने कार किया जब्त

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोन पर मांट थाना प्रभारी भुवनेश दीक्षित ने बताया कि कार चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. कार को मौके से बरामद कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

See also  वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक और बदमाश गिरफ्त में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...