Home Breaking News देर रात शिप्रा नदी में गिरी हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही कार, सुबह मिली जानकारी, युवक की मौके पर मौत
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देर रात शिप्रा नदी में गिरी हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही कार, सुबह मिली जानकारी, युवक की मौके पर मौत

Share
Share

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर हल्द्वानी से लौट रहे फार्मासिस्ट की कार दोपांखी क्षेत्र से शिप्रा नदी क्षेत्र में जा गिरी। हादसे में फार्मासिस्ट की मौत हो गई। रविवार रात को हुई दुर्घटना का पता स्थानीय लोगों को सोमवार की सुबह लगा। रात भर खोजबीन में जुटे स्वजनों को भी सूचना भेजी गई। चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

खजांची मोहल्ला (अल्मोड़ा) निवासी कमल कुमार वर्मा (47) पुत्र विशंभर लाल वर्मा गढ़ाई, गंगोली (गंगोलीहाट) में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। रविवार वह हल्द्वानी से अपनी कार यूके 04 एम 1313 से वापस अल्मोड़ा की ओर लौट रहे थे। रात लगभग आठ बजे के आसपास पत्नी ममता ने दूरभाष पर उनसे बात की तब कमल ने भवाली तक पहुंचने की बात बताई।

दोबारा संपर्क साधने पर कमल से कोई संपर्क नहीं हो सका तो स्वजन चिंतित हो उठे। अनहोनी की आशंका पर स्‍वजनों ने खोजबीन शुरू की गई। स्वजन तलाश में भवाली तक पहुंच गए पर कुछ पता नहीं चल सका। इधर सोमवार सुबह दोपांखी क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक ललित बिष्ट ने शिप्रा नदी में गाड़ी के कुछ पार्ट्स बहते देख पुलिस को सूचना दी।

Aaj ka Panchang: आज सोमवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

एसडीआरएफ छड़ा ईकाई व खैरना पुलिस की टीम ने खोजबीन शुरू की तो कुछ दूरी पर कार दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दी। समीप पहुंचने पर चालक भी था जिसकी मौत हो चुकी थी। कागजात देखने पर वाहन कमल कुमार वर्मा के होने का अंदेशा हुआ।

खोजबीन में जुटे स्वजनों को सूचना भेज मौके पर बुलाया गया। तब मृतक की शिनाख्त कमल के रूप में हुई। घटना से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक बेटा व एक बेटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

See also  मां यमुना के मायके खरशाली पहुंची शीतकालीन चारधाम यात्रा, अविमुक्तेश्वरानंद ने की पूजा अर्चना

टिहरी में खाई में गिरी बोलेरो

बीती देर रात लगभग दो बजे कीर्तिनगर के रामपुर पुलिया के पास एक बोलेरो वाहन यूके 13 टीए 1255 अनियंत्रित होकर 30 मीटर खाई मे गिर गया। वाहन में 03 लोग सवार थे, जो मामूली घायल हुए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार दिया गया।

वाहन में सवार यात्री

1-कयूर प्रजापति पुत्र नवीन भाई प्रजापति, उम्र-26 वर्ष निवासी-आरोही आनंद गुजरात।

2-रुचि प्रजापति पत्नी केयूर प्रजापति, उम्र-24 वर्ष पता-उपरोक्त।

3-मानव सुनील चावडा पुत्र सुनील चावडा, उम्र-2 वर्ष पता-उपरोक्त।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...