Home Breaking News नोएडा में महर्षि विवि में कार ने छात्राओं को मारी टक्कर, साजिश या लापरवाही…चालक की हरकत से उठे सवाल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में महर्षि विवि में कार ने छात्राओं को मारी टक्कर, साजिश या लापरवाही…चालक की हरकत से उठे सवाल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी के कैंपस में तेज रफ्तार गाड़ी ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई है. पीड़ित छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी ने भी पुलिस में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस अब मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

नोएडा में हिट एंड रन का मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी का है. जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बनारस की रहने वाली स्तुति त्रिपाठी नोएडा के सेक्टर 110 स्तिथ महर्षि यूनिवर्सिटी में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है. पीड़ित के चाचा अनुपम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं.

कुछ दूर जाकर गिरी दोनों छात्राएं

पीड़िता के चाचा के मुताबिक बीते 30 दिसंबर को उनकी भतीजी अपने 4th सेमेस्टर का एग्जाम देने के बाद कैंपस में अपनी एक दोस्त सालेहा के साथ खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और उनको जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि दोनों कुछ दूर जा कर गिरीं. इस घटना मे दोनों दोस्तो को चोट आई है. पीड़ित वापस बनारस चली गई है.

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

पीड़िता के चाचा का कहना है कि हमने पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि, अभी तक दर्ज नहीं हुई है. आगे बताया कि यूनिवर्सिटी ने भी शिकायत दी है. दूसरी ओर पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि दो तीन पुराना एक वीडियो संज्ञान में आया है. पीड़ित के शिकायत पर मुदकमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

See also  गोदियाल ने ली कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी, कहा- बेरोजगारी चरम पर देखी, फिर नतीजे कैसे पलटे समझ से बाहर

बता दें कि हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर के ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ही हिट एंड रन का मामला सामने आ गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...