Home Breaking News हाथरस में अनियंत्रित होकर नदी में पलटी कार, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाथरस में अनियंत्रित होकर नदी में पलटी कार, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है.

शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हाथरस के जरेरा गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. यह दुर्घटना गुरुवार रात को हुई जब परिवार अलीगढ़ से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहा था.

मामले में हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं. वहीं, घायलों का इलाज सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सड़क पर एक वाहन को बचाने के चक्कर कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और पुलिया से उतरकर नहर में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. परिजनों के मुताबिक, अगर पुलिया के दोनों तरफ डिवाइडर होता तो शायद कार पानी में नहीं गिरती.

See also  सीएम की घोषणा, प्रदेश में जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...