Home Breaking News गजब : कार का रूप बदलकर बना दिया हेलीकॉप्टर, पुलिस ने किया सीज, 30 हजार का चालान काटा, चालक फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गजब : कार का रूप बदलकर बना दिया हेलीकॉप्टर, पुलिस ने किया सीज, 30 हजार का चालान काटा, चालक फरार

Share
Share

पट्टी (प्रतापगढ़)। कोतवाली पट्टी की पुलिस ने हेलीकाप्टरनुमा एक कार को पकड़ा है। मोटर वाहन एक्ट के उल्लंघन के आरोप में वाहन को सीज करके 25 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। कहा है कि इसे पुराने स्वरूप में लाने के बाद ही थाने से छोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने पूरी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को भेजी है। कार को नई शक्ल उसके मालिक ने खुद ही दी थी।

जौनपुर जिले के मूल निवासी दिनेश पटेल ने शादी में बुकिंग के उद्देश्य से कार में बदलाव स्वयं ही किया। वह आइटीआइ का डिप्लोमा ले चुके हैं और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का काम करते हैं। उनका गांव प्रतापगढ़ के बंधवा बाजार से सटा हुआ है। दो साल पहले भाड़े पर चलवाने के इरादे से उन्होंने पुरानी सेंट्रो कार खरीदी थी।

वीडियो देखर हुआ था इंस्पायर

अक्टूबर 2024 में उन्होंने बिहार में परिवर्तित की गई ऐसी ही गाड़ी का वीडियो देखकर इसे बनाना शुरू किया। करीब डेढ़ लाख रुपये इस पर खर्च करके इसे फाइनल टच देने वाले थे। इसे लेकर बंधवा बाजार में 29 अप्रैल को वायरिंग कराने आए थे, जहां पुलिस की नजर पड़ गई।

कार को हेलीकाप्टर की शक्ल देने का यह प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर भी चल रहा है। कार स्वामी गुरुवार देर शाम न्यायालय से रिलीज आर्डर लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने यह कहते हुए कार को छोड़ने से इन्कार कर दिया कि कार छोड़ने के लिए आर्डर है, लेकिन इसका जो वर्तमान स्वरूप है, उसे छोड़ने के लिए न्यायालय ने कुछ आदेश नहीं दिया है।

कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि कार को परिवर्तित कराना नियमों का सरासर उल्लंघन है। पूरी रिपोर्ट न्यायालय को भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है।

See also  शारदा विश्वविद्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन

नियम लिए सबके लिए हो लागू

कार स्वामी दिनेश पटेल का कहना है कि बरातों में दिखने वाले वाहनों पर बनाए गए रथों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे नियमों की जानकारी नहीं थी, इसलिए इसमें पूंजी फंसा दी। उसने पुलिस-प्रशासन से गाड़ी छोड़ने की गुहार की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...