Home Breaking News ग्रेटर नोएडा: बिना अनुमति के धार्मिक रैली निकालने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा: बिना अनुमति के धार्मिक रैली निकालने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share
Share

नोएडा में बिना इजाजत धार्मिक रैली (Religious Procession) निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह रैली रविवार को एक्सप्रेस-वे (Express-Way) थाना क्षेत्र में निकाली गई थी. पुलिस ने घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन युवकों ने मोटरसाइकिल से तिरंगा (Tri-Colour) और धार्मिक झंडा (Religious Flag) लेकर रैली निकाली थी. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया था. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो देखने के बाद पुलिस संज्ञान लेकर कार्रवाई की है.

एक्सप्रेसवे के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को आठ युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए रैली निकाली थी. उस दौरान उनके हाथ में तिरंगा और धार्मिक झंडा था. इन युवकों ने  मोटरसाइकिल से रैली निकाली थी. ये सभी युवक थाना क्षेत्र के छपरौली और वाजिदपुर गांव में किराए के मकान में रहते हैं. घटना के फुटेज रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुए हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इनमें से किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं.

दूध कारोबारी के घर लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, चोर अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

पुलिस ने इलाके में लगा दी धारा 144

थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि बिना इजाजत रैली निकालना प्रतिबंधित है इसलिए क्षेत्र में अपराध दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्रदीप, रवि, रवि कुमार, राज, प्रिंस, रोहन और सचिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर हुई थी. उन्होंने बताया कि नवरात्र और रमजान के समय कोई उन्माद ना फैले. इसलिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है.

See also  क्या था निठारी कांड? जिसके नाम से आज भी कांप उठती है रूह, जानें कब क्या हुआ
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...