Home Breaking News जी.बी पंत कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक और पूर्व कुलसचिव पर मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

जी.बी पंत कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक और पूर्व कुलसचिव पर मुकदमा दर्ज

Share
Share

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो. एमपीएस चौहान और पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। संस्थान के निदेशक की शिकायत पर पुलिस ने संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के दौरान चहेते अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने और ओएमआर सीट से छेड़छाड़ करने, धोखाधड़ी, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

संस्थान में फरवरी 2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेआरडी एकेडमी देहरादून में परीक्षा हुई थी। इसमें तीन प्रोफेसर, पांच एसोसिएट प्रोफेसर व 31 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुए थे। उक्त परीक्षा में चहेतों को लाभ पहुंचाने के मामले में संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह ने कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक शिकायत सौंपी है।

गुलदार ने 12 साल के किशोर को बनाया निवाला, रास्ते में खून के धब्बों से जंगल में शव तक पहुंचे परिजन

डीएआईजी गढ़वाल के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी में संस्थान के पूर्व कार्यवाहक निदेशक व पूर्व कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मामला देहरादून जिले का है। हस्तांतरित किए जाने के लिए जल्द ही डीआईजी गढ़वाल को पत्र भेजा जाएगा।

पूर्व कार्यवाहक निदेशक को शासन ने हटाया था पद से

संस्थान के पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो. एमपीएस चौहान को जनवरी 2021 को पद से हटाया गया था। प्रो. चौहान फरवरी 2018 में प्रभारी निदेशक बने थे। वह जुलाई 2020 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्हें एक साल का सत्रांत लाभ दिए जाने के साथ प्रभारी निदेशक का दायित्व भी दिया गया था। विवादों व शासन के आदेशों की अवज्ञा के चलते जनवरी 2021 में प्रो. चौहान को प्रभारी निदेशक के पद से हटाने के साथ ही उनका सत्रांत लाभ भी समाप्त कर दिया गया था।

See also  IMA के डॉक्टरों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं संदीप कुमार

संस्थान के पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं। वह संस्थान में टीपीओ (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर) के पद पर वर्ष 2005 में नियुक्त हुआ था। वह वर्ष 2017 में प्रभारी निदेशक व दिसंबर 2019 में संस्थान का नियमित कुलसचिव बना था। संदीप पर संस्थान में अवैध तरीके से नियुक्तियां करने, निर्माण कार्यों व मेस में वर्तन खरीद में अनियमितता सहित अनेक आरोप हैं। संस्थान के दस्तावेज गायब करने सहित अन्य मामलों में नवंबर 2021 को एसआईटी गठित हुई थी। इससे पहले मई 2022 में संदीप की सेवा समाप्त हो गई थी। एसआईटी ने संदीप कुमार को सितंबर माह में गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में जमानत पर रिहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...