ग्रेटर नोएड। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन में 29 जून की सुबह बारिश के दौरान करंट लगने से हुई गाय की मौत के मामले में एनपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
घटनाक्रम सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जांच के दौरान पता चला है कि जमीन के पांच फुट नीचे बिजली के नगे तार डाले गए थे। उस तार को पूरी तरीके से कवर नहीं किया गया था। बारिश के दौरान वहां करंट फैला। उसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गई थी।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सेक्टर तीन में रहने वाले निवासी संजीव चौधरी, शशि शेखर, नरेंद्र त्यागी व अन्य की तहरीर पर पुलिस ने एनपीसीएल के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को शामिल किया गया है। सेक्टर के लोगों के बयान पुलिस ने दर्ज किए है।