Home Breaking News एलिजेन्ट बिल्डर के निदेशक समेत छह पर 64 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

एलिजेन्ट बिल्डर के निदेशक समेत छह पर 64 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय के आदेश पर एलिजेन्ट बिल्डर के निदेशक समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी में इंटीरियर कराने के नाम पर 64 लाख रुपय हड़प लिए गए। पीड़ित पिछले पांच सालों से बकाया रुपये के लिए चक्कर काट रहा है। आरोप है कि आरोपित पक्ष ने बकाया रकम देने के बजाय पीड़ित को धमकी दी।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने अशोक अत्री, सुनील, एलिजेन्ट के निदेशक अभय शर्मा, तरूण राज, आरिफ खान व राजकुमार झा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दिल्ली के घडौली गांव के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा ने कहा है कि वर्ष 2018 के अंत में उनकी व दोस्त हरस्वरूप की मुलाकात अशोक अत्री से हुई।

अशोक ने कहा कि उनका एलिजेन्ट बिल्डर के साथ इंटीरियर के कार्य को लेकर समझौता हुआ। अशोक के कहने पर मनोज ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एलिजेन्ट बिल्डर के प्रोजेक्ट पर 69 लाख रुपये का इंटीरियर का कार्य कर दिया। कई बार रुपये मांगने पर पांच लाख रुपये दिए गए। पीड़ित का इंटीरियर संबंधित सामान भी बिल्डर की साइट से वापस नहीं लाने दिया गया।

Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर

आरोप है कि उसको अब धमकी दी जा रही है। आरोपितों ने दो घंटे तक बंधक बनाकर पीड़ित के साथ मारपीट की। परेशान होकर उसने कोर्ट की शरण ली। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

See also  CBI के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने संभाला कार्यभार, दो साल रहेगा कार्यकाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...