ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर ओमेगा स्थित यथार्थ अस्पताल में सोमवार रात उपचार के दौरान हुई डेढ़ साल की बच्ची अधीक्षा की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बच्ची के पिता सत्येंद्र का आरोप है कि नाक में चोट लगने के लिए सर्जरी के आपरेशन से पहले एनस्थीसिया का ओवरडोज दी गई। ओवरडोज की वजह से बच्ची की मौत हुई। वहीं अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची की मौत कार्डिक अटैक से होना बताया गया।
भारत में फिर आएगी कोरोना की खतरनाक लहर? चीन में आए इस नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
निमोनिया होने की बात भी कही गई। यथार्थ के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ढाई बजे बच्ची आई थी। इलाज किया गया। शाम साढ़े पांच बजे के बाद बच्ची की तबियत सामान्य थी। उसे निगरानी में रखा हुआ था। रात आठ बजे के आसपास अचानक बच्ची को अचानक कार्डिक अटैक हुआ।
उस दौरान अभिभावक भी मौजूद थे। बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल सकेगा। यह घटना हमारे के लिए भी अनपेक्षित है।