Home Breaking News वकील से फिरौती मांगने का मामला, हरिद्वार पुलिस ने प्रवीण वाल्मीकि एवं कलीम के गुर्गों को किया अरेस्ट
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

वकील से फिरौती मांगने का मामला, हरिद्वार पुलिस ने प्रवीण वाल्मीकि एवं कलीम के गुर्गों को किया अरेस्ट

Share
Share

हरिद्वार। अधिवक्ता से फोन पर कुख्यात सुनील राठी और अल्मोड़ा जेल में बंद गैंगस्टर कलीम के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा। दोनों बदमाश कलीम और प्रवीण वाल्मीकि के पुराने गुर्गे के निकले। उनके कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल हुआ मोबाइल फोन, तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में कुख्यात राठी, प्रवीण वाल्मीकि व गैंगेस्टर कलीम की भूमिका भी खंगाल रही है।

ये था पूरा मामला

अपर रोड हरिद्वार निवासी अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज के मोबाइल पर चार दिन पहले धमकी भरी कॉल आई थी। जिसमें रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकी और कलीम के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस और एसओजी को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। छानबीन के बाद सिडकुल थाने के एसएसआइ शहजाद अली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

हनुमान जयंती पर पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, आज का राहुकाल

गैंगेस्टर कलीम और प्रवीण वाल्मीकि से जुड़े हैं बदमाश के तार

आरोपितों की पहचान सागर चौहान निवासी सैनिक कालोनी, चाऊमंडी रुड़की और अभय शर्मा निवासी खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश गैंगेस्टर कलीम और प्रवीण वाल्मीकि से जुड़े रहे हैं और साल 2021 में मोनू त्यागी से रंगदारी मांगने के मामले में ज्वालापुर से जेल भी जा चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद होने पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकि व गैंगस्टर कलीम की भूमिका की जांच भी की जाएगी।

See also  अभिनेता राजपाल यादव व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्री दक्षिण काली मंदिर में किया रूद्राभिषेक

नशे की तलब लगने पर मांगी रंगदारी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 31 मार्च को आरोपित सागर चौहान अपनी मां से लड़ाई करने के बाद खड़खड़ी में अपने दोस्त रजत से मिलने आया था। उसे रजत नहीं मिला। लेकिन अभय से उसकी मुलाकात हुई। दोनों साथ मिलकर नशा करने के लिए भूपतवाला में एक ढाबे पर पहुंच गए। नशा करने के बाद उन्हें और नशे की तलब लगी। लेकिन पैसे नहीं थे। जिसके बाद अभय ने सागर को कहा कि एक अधिवक्ता है, जो उन्हें पैसे दे देगा। इसके बाद उसने सागर को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। सागर ने अधिवक्ता को फोन किया और कलीम का नाम लेते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआइ शहजाद अली, कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर रावत, कांस्टेबल मनीष व गजेंद्र शामिल रहे।

रंगदारी मांगने में राठी का गुर्गा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

हरिद्वार निवासी व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात सुनील राठी गिरोह के सदस्य को मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध हरिद्वार और मुजफ्फरनगर के अलावा नई दिल्ली के कई थानों में गैंगस्टर, हत्या, रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 13 फरवरी 2023 को कनखल, हरिद्वार निवासी रविकांत मलिक ने सिडकुल थाने में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि उनके भाई अमरकांत मलिक का हरिद्वार में रोशनाबाद के नवोदय नगर में प्लाट है, जिसे कुछ लोग कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा आरोपितों ने अमरकांत को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनील राठी के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।

See also  अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट, SC में आज सुनवाई

पुलिस ने जांच के बाद सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही मामले की विवेचना एसटीएफ के सुपुर्द कर दी गई। कुछ समय पूर्व एसटीएफ ने आरोपित सुशील गुर्जर को पिस्तौल, कारतूस, बुलेटप्रूफ स्कार्पियो कार और घटना में इस्तेमाल मोबाइल व सिम के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पता चला कि सुनील राठी गिरोह का सदस्य अजीत खोखर निवासी ग्राम मखियाली, मुजफ्फरनगर भी इसमें शामिल था। जिस सिम के जरिये अमरकांत को धमकी दी गई, वह अजीत ने ही उपलब्ध कराया था। तभी से एसटीएफ खोखर को तलाश रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि अजीत अपने घर मखियाली आया हुआ है।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा और एसआइ उमेश कुमार की देखरेख में एक टीम को मखियाली भेजा गया, जिसने मंगलवार को अजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अजीत पर हरिद्वार गंगनहर थाना, मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना के अलावा नई दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...