Home Breaking News सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला, 3 लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला, 3 लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश

Share
Share

फ़िल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एड गर्ल शकारिया के ख़िलाफ मुरादाबाद के सत्र न्यायालय ने कुर्की के आदेश जारी किए हैं. इन सभी पर सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 फ़रवरी को होगी.

इस मामले में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से 28 फरवरी तक का अरेस्ट स्टे मिला हुआ है. जबकि मुरादाबाद के सत्र कोर्ट ने आज सोनाक्षी सिन्हा के अलावा 3 अन्य आरोपियों की कुर्की के आदेश जारी किए हैं. मुरादाबाद की सेशन कोर्ट ने तीनों आरोपियों मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एड गर्ल शकारिया के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है.

सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर धोखाधड़ी

दरअसल ये मामला साल 2019 का है. जब मुरादाबाद निवासी प्रमोद शर्मा ने 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में सोनाक्षी सिन्हा सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. मुरादाबाद के थाना कटघर के शिवपुरी कालोनी निवासी प्रमोद शर्मा इवेंट मैनेजर है. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा से एक कार्यक्रम के लिए समय मांगा था. यह कार्यक्रम दिल्ली में 30 सितंबर 2018 होना था लेकिन, 36 लाख रुपये लेने के बाद आखिरी वक्त में सोनाक्षी सिन्हा व उनके सलाहकार ने कार्यक्रम में आने के लिए मना कर दिया था. जबकि इन्होंने अपनी पूरी फीस प्रमोद शर्मा से ले ली थी.

कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश

इस मामले में कटघर थाने में 22 फरवरी 2019 को सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे के वादी प्रमोद शर्मा के वकील पी के गोस्वामी के मुताबिक जांच में ये सभी आरोपी दोषी पाए गए हैं इसलिए अदालत ने सोनाक्षी सिन्हा के अलावा तीन आरोपियों मालविका पंजाबी, एड गर्ल शकारिया और धूमिल ठक्कर के खिलाफ आज 82 की कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए हैं जबकि इस मामले में अभिषेक सिन्हा के पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं.

See also  उत्तर प्रदेश में पांच DSP का हुआ तबादला, अयोध्या भेजे गए योगेंद्र कुमार, देखें पूरी लिस्ट

एसीजेएम प्रथम सचिन दीक्षित की अदालत ने 3 आरोपियों मालविका पंजाबी, एड गर्ल शकारिया और धूमिल ठक्कर के खिलाफ आज 82 की कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए हैं और अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...