Home Breaking News बरेली में गूगल मैप के रास्ता भटकाने का मामला; 4 PWD इंजीनियर समेत 5 पर केस, गूगल मैप अधिकारी का भी नाम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में गूगल मैप के रास्ता भटकाने का मामला; 4 PWD इंजीनियर समेत 5 पर केस, गूगल मैप अधिकारी का भी नाम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुल से नदी में गिरी कार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पीडब्ल्यूडी विभाग के चार इंजीनियरों पर केस दर्ज किया है. इनके अलावा पुलिस ने 5 अन्य को भी एफआईआर में शामिल किया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा था कि कार चालक गूगल मैप से रास्त देखकर चल रहे थे. पुल टूटा होने के बावजूद भी किसी तरह का कोई साइनबोर्ड या अवरोधक वहां पर नहीं था जो कि बड़ी लापरवाही है.

पुलिस ने रामगंगा नदी में गिरी कार और 3 लोगों की मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों को आरोपी बनाया है. उनके अलावा 5 अन्य पर भी एफआईआर की गई है. पुलिस ने एफआईआर में असिस्टेंट इंजीनियर मोहम्मद आरिफ और अभिषेक कुमार, जूनियर इंजीनियर अजय गंगवार और महाराज सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. बदायूं प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार छविराम ने यह एफआईआर दर्ज कराई है.

एफआईआर में क्या?

नायब तहसीलदार छविराम ने बदायूं के दातागंज थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के 2 असिस्टेंट इंजीनियर और 2 जूनियर इंजीनियरों को नामजद किया गया है. इनके अलावा 5 अन्य को भी एफआईआर में रखा गया है. नायब तहसीलदार छविराम ने हादसे के पीछे पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही बताई है. उन्होंने एफआईआर में लिखवाया है कि जानबूझकर पुल के दोनों तरफ मजबूत बेरीकेडिंग, अवरोध, रिफ्लेक्टर नहीं लगवाए गए. गूगल मैप में भी उस मार्ग के सर्च करने पर कोई रोक नहीं लगवाई. बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

See also  मंडी में बोले वरुण गांधी- मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और सबको अरेस्ट करवाऊंगा

क्या था मामला

बदायूं और बरेली जिले के बीच रामगंगा नदी पर पुल बीच में से टूटा हुआ था. पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ था और बारिश के मौसम में जब नदी में बाढ़ आ गई थी उस वक्त पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था. हालांकि गूगल मैप पर यही रास्ता दिख रहा था. जिसकी वजह से कार चालक सीथे चलते गए और तेज रफ्तार कार अचानक नदी में जा गिरी. हादसे के बाद बरेली की फरीदपुर पुलिस और बदायूं की दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...