Home Breaking News महिला जज से छेड़खानी का मामला: सिविल जज ने अधिवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पीछा करने के साथ करता था कमेंट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला जज से छेड़खानी का मामला: सिविल जज ने अधिवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पीछा करने के साथ करता था कमेंट

Share
Share

हमीरपुर। जनपद स्थित एक न्यायालय में तैनात महिला न्यायिक अधिकारी ने कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ छेडख़ानी का आरोप लगाया है। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि न्यायिक अधिकारी की शिकायत पर अधिवक्ता के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता हारून को तत्काल प्रभाव से संघ की सदस्यता से निलंबित किया जाता है, जिसका प्रस्ताव सोमवार को कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने अधिवक्ता की हरकत को निंदनीय बताया। कहा,कहा, जांच में दोषी पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

महिला न्यायिक अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बीते पांच जुलाई को न्यायालय में कार्यभार संभाला। जुलाई के चौथे सप्ताह में एक अधिवक्ता को देखा जो वहां प्रैक्टिस करता है। वह उनके कक्ष के पीछे की दीवार के बीच की जगह से घूर रहा था। ऐसा दो बार हुआ, लेकिन वह उसका नाम नहीं जानती थीं पर उसे पहचान लिया, क्योंकि वह कोर्ट में पेश हुआ था। बताया कि 25 जुलाई को शाम करीब 8:45 बजे वह एक नदी तट पर सैर के लिए गईं थीं। वहां बेंच पर बैठकर इयरफोन से संगीत सुन रहीं थीं।

देखा कि वही वकील ठीक बगल में खड़ा था, उन्होंने इयरफोन हटाया तो उसने भद्दी बातें कही। उसको देखा तो असहज और नशे में लग रहा था। जैसे ही वह चलने लगीं तभी फिर अधिवक्ता ने फिर से भद्दा कमेंट किया, जिसे नजरअंदाज कर वह लौट आईं। एक अगस्त को फिर उसके वहीं हरकत की। पूछने पर अधिवक्ता ने अपना नाम मोहम्मद हारून बताया जिस पर उसे हिदायत दी, लेकिन वह बाज नहीं आया। जब वह टहलने जातीं तो वह उनके पीछे चलता। 18 अगस्त की रात करीब आठ बजे भी उसने क्रम दोहराया।

See also  लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर, जानें हिट लिस्ट में और कौन-कौन शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...