Home Breaking News बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में रेप के प्रयास का केस दर्ज, पांच सितारा होटल में वारदात
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में रेप के प्रयास का केस दर्ज, पांच सितारा होटल में वारदात

Share
Share

नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश तिवारी की मुश्किलें आने दिनों में बढ़ सकती हैं। उन पर महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का संगीन आरोप लगा है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को शिकायत भी दी गई है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुतािबक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी के खिलाफ एक कंपनी की महिला निदेशक ने संसद मार्ग थाने में छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता का आरोप है कि वह कंपनी के भुगतान को लेकर बातचीत करने के लिए होटल में गई थी। जहां मौके का फायदा उठाकर आरोपित ने उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।गुरुग्राम निवासी 30 वर्षीय पीड़िता की कंपनी खेल आयोजनों के प्रबंधन और विज्ञापन के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें वह निदेशक हैं। आरोप है कि वर्ष 2021 के मार्च में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टी-20 लीग टूर्नामेंट के विज्ञापन का काम उनकी कंपनी को दिया था। किंतु काम पूरा होने के बाद बीसीए ने उनकी भुगतान राशि रोक ली।

इस बीच पीड़िता किसी जानकार के कहने पर 12 जुलाई 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी से मिलने के लिए चाणक्यपुरी स्थित होटल ली मेरीडियन में पहुंची। जहां कंपनी के भुगतान के सिलसिले में दोनों की बातचीत होने लगी। आरोप है कि तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपित पीड़िता से जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

See also  हॉट दिखीं अनन्या पांडे ने फोटो साझा कर कही यह खास बात

वहीं, पुलिस सूत्रों कहना है कि पीड़िता पर पहले से उगाही के तीन मामले दर्ज हैं। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन उसे वापस ले लिया था। उस वक्त पीड़िता ने झूठी शिकायत करने का हलफनामा भी दिया था। शिकायत मिलने के बाद फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...