Home Breaking News Delhi: मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थित स्लोगन मामले में केस दर्ज, एक्शन में आई पुलिस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi: मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थित स्लोगन मामले में केस दर्ज, एक्शन में आई पुलिस

Share
Share

दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान (Khalistan) और एसएफजे (SFJ) के समर्थन में स्लोगन लिख जाने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में नांगलोई मेट्रो स्टेशन थाना में केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को मिटा दिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशन के बाहर स्लोगन लिखे गए थे. इसके बाद संज्ञान लेते हुए नांगलोई मेट्रो स्टेशन थाना में आईपीसी की धारा 153, 153 ए और 505 के तहत केस दर्ज किया गया. इसके अलावा डिफेसमेंट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है. वहीं, यह जानकारी मिली है कि मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. माना जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अपराधियों को ढूंढने का प्रय़ास करेगी.

Fire Incident In Car: एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार मां बेटे ने कूद कर बचाई जान

सितंबर में दिल्ली में होने वाली है जी20 की बैठक

दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन ऐसे समय में लिखे गए हैं जब अगले महीने ही दिल्ली में जी20 की बैठक होने जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पहले दीवारों की सफाई कराई गई. दिल्ली मेट्रो के शिवाजी पार्क, नांगलोई, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराजा सूरजमल स्टेडियम स्टेशन की दीवारों पर यह नारे लिखे गए थे. इसके अलावा नांगलोई स्थित सर्वोद बाल विद्यालय और पंजाबी बाग के एक स्कूल में स्लोगन लिखा गया था.

See also  YouTuber बॉबी कटारिया को फ्लाइट में स्मोकिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

दीवारों पर लिखे गए थे ये स्लोगन

मेट्रो की दीवारों पर लिखा था ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे’ और ‘भारत खालिस्तान का हिस्सा है’. इसके अलावा पीएम नरेंद्र  मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. उधर, जी20 बैठक को लेकर राजधानी में सुरक्षा चाकचौबंद हैं. दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...