Home Breaking News गाजियाद : 24 घंटे में केस सॉल्व, 14 दिन में 250 पेज की चार्जशीट तैयार, बच्ची से रेप-हत्या में 2 लोग बनाए गए आरोपी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाद : 24 घंटे में केस सॉल्व, 14 दिन में 250 पेज की चार्जशीट तैयार, बच्ची से रेप-हत्या में 2 लोग बनाए गए आरोपी

Share
Share

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कालोनी में चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के आरोपित पालनहार और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है। सोमवार को पुलिस न्यायालय में दाखिल कर सकती है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपित को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी।

सीसीटीवी फुटेज है महत्वपूर्ण

मामले की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने की है। आरोप पत्र में 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें आरोपित की पत्नी, बच्चे, मृतक बच्ची की बुआ, झुग्गी के रहने वाले कुछ लोग शामिल हैं। एफएसएल रिपोर्ट, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मीडिया रिपोट्र्स संकलित किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में चार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज शामिल की गई है। पहली फुटेज आरोपित के घर के पास की है। जिसमें घर से निकलते हुए दो ही बच्चे कैद हुए थे। जबकि बच्चों और आरोपित ने बच्ची के साथ घर से निकलने की बात कही थी। इसी से पुलिस को उसपर शक गहराया था। यह मामले का अहम साक्ष्य है। पुलिस ने करीब 250 पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया है। वहीं, पुलिस ने मामले में डीएनए परीक्षण भी कराया था। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। प्रयोगशाला को दो बार इसलिए रिमाइंडर भी भेजा गया है। डीएनए रिपोर्ट आने पर पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।

Amit Shah ने कहा- ‘मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय’

यह है मामला

टीला मोड़ थानाक्षेत्र में 12 मार्च की दोपहर झाड़ियों में चार साल की बच्ची का शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची की टीला मोड़ थानाक्षेत्र के ही रहने वाले पालनहार ने ही दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को दोस्त की मदद से स्कूटी पर लाकर झाड़ियों में छिपा दिया था।27 जनवरी को बच्ची के पिता की मौत के बाद पालन पोषण के लिए अपने साथ ले आया था। डेढ माह में उसने बच्ची से कई बार दुष्कर्म किया था।

See also  इन 5 बड़े कारण के चलते चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली एतिहासिक जीत

इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

पुलिस ने मुख्य आरोपित पर हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और सबूत मिटने की कोशिश, पुलिस को गुमराह करने की धाराओं और मुख्य आरोपित का साथ देने वाले उसके दोस्त पर शव को ठिकाने लगाने में मदद करना,सबूत मिटाने की कोशिश करना, पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ट्रांस हिंडन पुलिस उपायुक्त विवेक चंद यादव ने बताया कि चार्जशीट तैयार कर ली गई है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिससे आरोपितों को जल्द से जल्द अधिक सजा दिलाई जा सके।

रिपोर्ट इनपुट- प्रभात पांडेय

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...