Home Breaking News नोएडा में ओवररेटिंग शराब बेचते पकड़े जाने पर, अफसरों को पीटकर भागा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ओवररेटिंग शराब बेचते पकड़े जाने पर, अफसरों को पीटकर भागा

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा रघुनाथपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर टेस्ट परचेज करने पहुंची आबकारी की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। 200 एमएल शराब पर पांच रुपये अधिक लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर सेल्समैन ने तांडव कर दिया। टीम के साथ मारपीट की और खुद दीवार में सिर मारकर रुपये मांगने का आरोप लगाया। आबकारी निरीक्षक को नौकरी करना सिखाने की धमकी दी।

आबकारी निरीक्षक गौरव चंद ने इस मामले में सेल्समैन राजेश सक्सेना, करन सिंह और अनिल सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वह सिपाही राकेश शर्मा और दिनेश के साथ सूचना के आधार पर चौड़ा रघुनाथपुर स्थित देशी शराब की दुकान का टेस्ट परचेज करने पहुंचे।

सेल्समैन ने आबकारी सिपाही के साथ की गाली-गलौज

दुकान पर सेल्समैन राजेश सक्सेना को 70 रुपये की 200 एमएल शराब को 75 रुपये में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर सेल्समैन ने आबकारी सिपाही के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। दो लड़कों करन सिंह और अनिल सक्सेना को बुला लिया।

धमकी दी कि मैं तुम्हें और तुम्हारे इंस्पेक्टर को नौकरी करना सिखा दूंगा। चिल्लाकर रुपये मांगने का आरोप लगाने लगा और दीवार में सिर मारने लगा। गाड़ी में बैठाया तो मारपीट कर उतरकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  6 May 2024 Panchang In Hindi: पंचांग से जानिए आज की तिथि, नक्षत्र, शुभ योग, मुहूर्त, प्रदोष काल और राहुकाल समय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...