Home Breaking News घूसखोरी में रेलवे के अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, डिप्टी सीएमएम के पद तैनात हैं आलोक, 32.10 लाख बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घूसखोरी में रेलवे के अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, डिप्टी सीएमएम के पद तैनात हैं आलोक, 32.10 लाख बरामद

Share
Share

लखनऊ। सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को आलमबाग स्थित रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र के कार्यालय पर छापा मारा। जिस समय छापा मारा गया आलोक मिश्र अपने कार्यालय में ही थे। देर शाम तक सीबीआइ आलोक मिश्र से पूछताछ कर रही थी। किसी को भी कार्यालय के भीतर जाने और यहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें क‍ि रेलवे के स्क्रैप के निस्तारण से जुड़ा काम भी आलोक मिश्र के पास है।

रेलवे भर्ती से जुड़ी एक जांच में दिल्ली की सीबीआइ टीम ने लखनऊ में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र के यहां छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे दिल्ली की सीबीआइ टीम आलमबाग स्थित कैरिज व वैगन वर्कशाप के ठीक बगल में स्टोर डिपो में छापेमारी की। यहां उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र का कार्यालय बंद करके सीबीआइ ने पूछताछ शुरू की।

जिस समय सीबीआइ की छापेमारी हुई उस समय आलोक मिश्र नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव अभिषेक वाजपेयी सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सीबीआइ ने आलोक मिश्र के साथ भीतर बैठे सभी लोगों एक जगह रोक लिया। सभी के मोबाइल फोन भी सीबीआइ ने जब्त कर लिया। जिसके बाद आलोक मिश्र से पूछताछ शुरू हो गई। देर शाम तक कोई भी रेलकर्मी आलोक मिश्र के कार्यालय से बाहर नहीं निकल सका।

तीन महीने पहले हुई तैनाती : आलोक मिश्र की आलमबाग स्थित कैरिज वर्कशाप के पास स्थित स्टोर में इसी साल 27 मार्च को तैनाती हुई थी। इससे पहले वह करीब डेढ़ महीने चारबाग स्थित मंडल रेल अस्पताल में तैनात थे। अस्पताल से पहले वह आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में भी तैनात रह चुके हैं। मौजूदा तैनाती वाली जगह पर रेलवे के स्क्रैप के निस्तारण से जुड़ा काम भी आलोक मिश्र के पास है।

See also  इंडोनेशिया का माउंट मेरापी गर्म बादलों का कर रहा है उत्सर्जन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...