Home Breaking News जलकल विभाग के GM नीरज गौड़ के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जलकल विभाग के GM नीरज गौड़ के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला

Share
Share

कानपुर। जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ के आवास पर गुरुवार रात सीबीआइ की टीम ने स्वरूप नगर थाने की फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान सीबीआइ ने आवास का मुख्यद्वार बंद करा दिया। देर रात तक सीबीआइ जलकल महाप्रबंधक और परिवार के सदस्यों से पूछताछ करती रही। टीम ने इस दौरान कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। हालांकि इस छापेमारी के बाबत शहर के आला अफसर भी कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

जलकल जीएम नीरज गौड़ की सीबीआइ टीम लखनऊ में तलाश कर रही थी। स्वरूप नगर थाने में गुरुवार शाम छह बजे लखनऊ से आई तीन सदस्यीय सीबीआई टीम ने परिचय देने के बाद फोर्स की मांग की, जिस पर एसीपी स्वरूप नगर ब्रजनारायण सिंहके साथ थाना प्रभारी स्वरूप नगर के साथ फोर्स को जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ के आवास भेजा। टीम ने घर पहुंचते ही गेट पर पुलिस कर्मियों को रोका और वहां बने गार्ड रूम में सभी के मोबाइल फोन जमा करा लिए। सभी के मोबाइल कब्जे में लेने के बाद टीम फोर्स के साथ अंदर दाखिल हुई। घर के मुख्य हाल में सीबीआइ की टीम ने जलकल महाप्रबंधक व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करनी शुरू की। देर रात तक पूछताछ जारी रही। इस दौरान टीम ने मौके से कई दस्तावेज कब्जे में लिए जिसे वह साक्ष्य बनाएगी।

जलकल जीएम के यहां सीबीआइ का छापा क्यों पड़ा इस बारे में शहर में पुलिस के आला अधिकारियों से पूछा गया तो सभी ने जानकारी न होने की बात कहकर चुप्पी साध ली। हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि जलकल महाप्रबंधक के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) में तैनाती के दौरान कोई बड़ा घोटाला हुआ था। मामले में सीबीआइ ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया था। नीरज का इसके बाद से कोई अता-पता नहीं था। गुरुवार को सीबीआइ दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद सीबीआइ लखनऊ टीम ने सबसे पहले लखनऊ स्थित पते पर छापेमारी की, लेकिन पता गलत निकला। बाद में सीबीआइ ने अपने सूत्रों के जरिए नीरज गौड़ के बेटे से संपर्क किया तो उनके पत्नी के साथ कानपुर जलकल जीएम आवास पर होने की जानकारी मिली। एनएचएआइ में किस तरह का घोटाला हुआ यह साफ नहीं हो सका है।

See also  उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा उन्माद फैलाने, ध्रुवीकरण करने वालों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे

बोले जिम्मेदार: लखनऊ से सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम थाने पहुंची थी। जहां टीम ने फोर्स की मांग की थी। जिस पर टीम को फोर्स मुहैया कराया गया है। छापेमारी किस संदर्भ में की गई है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। – बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी पश्चिम 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...