CBI के सामने बड़ा सवाल: नैनी जेल से आनंद गिरि को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद सीबीआइ का जोर उस कथित वीडियो का पता लगाने पर रहेगा, जिसके जरिए महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। यह वीडियो सीबीआइ की विवेचना का सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर वीडियो सीबीआइ के हाथ लगता है और वह सच है तो कई शख्स कार्रवाई की जद में आ जाएंगे। साथ ही सीबीआइ की जांच की दिशा भी बदल जाएगी। सूत्रों का कहना है वीडियो मिलने के बाद सीबीआइ की टीम उसे बनाने वाले और उसकी साजिश में शामिल अन्य लोगों का चेहरा भी उजागर हो सकेगा। आशंका जताई जा रही है कि वीडियो आनंद गिरि के लैपटाप या आइपैड में हो सकता है। महंत नरेंद्र गिरि ने उस कथित वीडियो का जिक्र सुसाइड नोट में भी किया है। वहीं, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे से भी कथित वीडियो को लेकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही मठ, मंदिर के झगड़े व आनंद और नरेंद्र गिरि के बीच उपजे विवाद को लेकर भी सवाल-जवाब किए जाने की बात कही जा रही है।
CBI के सामने बड़ा सवाल: तीन लोग, एक सवाल, स्टूल गिरा था या नहीं
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यख महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले में सीबीआइ तमाम बिंदुओं के साथ ही सबसे अहम सवाल का जवाब तलाश रही है। सवाल है कि कमरे से बरामद स्टूल महंत के फंदे पर लटकने के समय जमीन पर गिरा था या नहीं? इस सवाल का जवाब कमरे में सबसे पहले पहुंचे तीन सेवादार ठीक से नहीं दे सके। अलग-अलग पूछताछ में किसी ने कहा कि स्टूल बिस्तर पर था तो कोई बोला कि जमीन पर गिरा था और उसे उठाकर बिस्तर पर रखा गया। सीबीआइ ने सबसे पहले उस कमरे की छानबीन की जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला था। सेवादार सर्वेश, सुमित और धनंजय सबसे पहले वहां दरवाजे की सिटकनी तोड़कर पहुंचे थे। इन तीनों से कई चक्र में सीबीआइ टीम ने पूछताछ की है। मसलन जब वे कमरे में दाखिल हुए तो क्या देखा? महंत का शव किस अवस्था में फंदे से लटक रहा था? कैसे और किसने रस्सी काटी? चाकू कहां से लाए थे? कैंची अगर कमरे में थी तो उसका उपयोग रस्सी काटने में क्यों नहीं किया? महंत किस चीज पर चढ़कर फंदे से लटके थे? ऐसे तमाम सवाल एक के बाद एक किए गए। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद टीम ने घटना के समय बनाए गए वीडियो को देखा। इसमें स्टूल बिस्तर पर रखा जाना पाया गया। जिस पर टीम ने एक बार फिर तीनों से अलग-अलग पूछताछ की। सवाल किया कि जब दरवाजे की सिटकनी तोड़कर वे कमरे में पहुंचे तो स्टूल जमीन पर गिरा था या बिस्तर पर रखा था। यह काफी पेंचीदा सवाल था। कुछ देर बाद तीनों सोचते रहे और फिर अलग-अलग बयान दिए। एक ने बोला जमीन पर गिरा था? उठाकर बिस्तर पर रख दिया। दूसरे ने कहा बिस्तर पर ही था, जबकि तीसरे ने कहा कि उस समय ध्यान ही नहीं दिया। इसके बाद उन पुलिसकर्मियों से भी इसी संबंध में पूछताछ की गई। हालांकि, उन सभी ने करीब-करीब यही बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो स्टूल बिस्तर पर ही रखा था। महंत के फंदे से लटकने के मामले में स्टूल की कहानी काफी अहम हो चली है
- # allahabad-city-crime
- # Anand Giri
- # CBI Inquiry narendra giri
- # death of Narendra Giri
- # Mahant Narendra Giri
- # mobile of narendra giri
- # Narendra Giri
- # Narendra Giri Death Update
- # president Akhara Parishad
- # state
- # suicide note narendra giri
- # Uttar Pradesh news
- # अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत मौत
- # महंत नरेंद्र गिरि की मौत
- # महंत लेटे हनुमान मंदिर प्रयागराज
- # सुसाइड नोट नरेंद्र गिरि
- national news
- news