Home Breaking News खत्म होगी विस्तारा, एअर इंडिया के साथ मर्जर को CCI की मंजूरी
Breaking Newsव्यापार

खत्म होगी विस्तारा, एअर इंडिया के साथ मर्जर को CCI की मंजूरी

Share
Share

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप अपनी एयरलाइन के ऑपरेशन में एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर करने जा रहा है। टाटा ग्रुप इसमें एक कदम और आगे बढ़ गया है। विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के प्रस्ताव को सीसीआई से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इसमें कुछ शर्तों को जोड़ा गया है।

सीसीआई की ओर से एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा गया कि सीसीआई की ओर से टाटा एसआईए एयरलाइन को एयर इंडिया में मर्जर की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, ये सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा एयर इंडिया में कुछ शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी और पार्टियों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं के अधीन है।

सिंगापुर एयरलाइन का विस्तारा में 49 प्रतिशत हिस्सा

विस्तारा और एयर इंडिया एयरलाइन्स टाटा ग्रुप के तहत आती हैं। विस्तारा एयरलाइन टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर है। विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइन 49 प्रतिशत हिस्सा होल्ड करती है।

Aaj Ka Panchang 2 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

टाटा ग्रुप की ओर से इस साल अप्रैल में सीसीआई से इस प्रस्ताव की मंजूरी मांगी गई थी। जून में सीसीआई द्वारा प्रस्तावित मर्जर के लिए और जानकारियां मांगी गई थी। इस प्रस्ताव में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड, एयर इंडिया लिमिटेड, टाटा एसआईए एयरलाइन्स लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइन्स लिमिटेड शामिल हैं।

मर्जर के बाद एयर इंडिया बन जाएगी देश की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन

इस मर्जर के बाद एयर इंडिया देश की सबसे बड़ी इंटरनेशनल और दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बन जाएगी। इस मर्जर में सिंगापुर एयरलाइन को अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे।

See also  आयुष कॉलेज प्रवेश धांधली की जांच CBI के हवाले, दो अफसर सस्पेंड; आरोपियों में खलबली

बता दें, इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट (एयर एशिया इंडिया) के मर्जर का प्रोसेस जारी है। टाटा ग्रुप ने केंद्र सरकार से 2022 में एयर इंडिया को खरीदा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...