Home Breaking News दिल्ली: बर्गर किंग के आउटलेट में फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, तीन बदमाशों ने अमन को मारी थी 40 गोलियां
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली: बर्गर किंग के आउटलेट में फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, तीन बदमाशों ने अमन को मारी थी 40 गोलियां

Share
Share

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित बर्गर किंग में हुए हत्याकांड का CCTV फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि मृतक अमन काले रंग की शर्ट में बैठा हुआ है और लेडी गैंगस्टर अन्नू उसके सामने बैठी हुई है. तभी अमन के पीछे बैठे दो शूटर्स उस पर फायरिंग करनी शुरू कर देते हैं. अमन बचने के लिए कैश काउंटर के पीछे कूद जाता है, लेकिन दोनों शूटर उसका वहां भी पीछा करते हैं. इस दौरान दोनों शूटर्स 37 से ज्यादा गोलियां दाग देते हैं, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो जाती है.

मामला बीते मंगलवार 18 जून का है. दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के आउटलेट में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना होती है. पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो एक युवक की खून से लथपथ लाश वहां पड़ी होती है. पुलिस बर्गर किंग में लगे CCTV फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी जाती है. पहले तो पुलिस को दो पक्षों में मामूली विवाद में हुई गोलीबारी की घटना लगती है, लेकिन जब केस की परत दर परत खुलना शुरू होती तो मामला गैंगस्टर्स से जुड़ा मिलता है. इस पर पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं.

अमन को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर मरवाया

CCTV फुटेज की जांच-पड़ताल के दौरान इस हत्याकांड की सबसे मुख्य कड़ी अन्नू पर पुलिस की निगाह टिक जाती है. पुलिस को शक था कि अमन को बर्गर किंग में हनीट्रैप के तहत बुलाया गया था, क्योंकि अमन के साथ बर्गर किंग में अन्नू भी मौजूद थी. अमन की हत्या के बाद वह बर्गर किंग से भाग गई थी. साथ ही अमन का मोबाइल और पर्स भी अपने साथ ले गई थी, क्योंकि अमन के पास से पुलिस को कुछ नहीं मिला था.

See also  अनफिट पुलिस कैसे लगा पाएगी अपराधों पर लगाम...

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है अन्नू

सूत्रों की मानें तो अन्नू हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. वो करीब छह महीने पहले अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ गई थी. अन्नू पर जरायम की दुनिया में कदम रखने का जुनून सवार था और फिर उसने लॉरेन्स बिश्नोई नहीं बल्कि, हिमांशु भाऊ का साथ चुना. उसके बाद अन्नू ने अपना घर छोड़ दिया और अपने परिवार से नाता तोड़ दिया. अन्नू के परिवार ने बेटी के किडनैपिग का मुकदमा भी हरियाणा में दर्ज करवा रखा है.

बर्गर किंग हत्याकांड के शूटर्स के साथ दिखी अन्नू

सोशल मीडिया पर गन के साथ अन्नू की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि अन्नू पर किस कदर अपराध की दुनिया का हिस्सा बनने का भूत सवार था. इतना ही नहीं, अन्नू राजौरी गार्डन में अमन हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर्स आशीष कालू और विक्की रिडाना के साथ CCTV फूटेज में भी नजर आ रही है. अन्नू पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही रह रही थी. सूत्रों की मानें तो लेडी गैंगस्टर अन्नू अमन से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी. उसे फिर हिमांशु भाऊ के प्लान के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...