Home Breaking News हंगामा: सीडीओ ने वीडीओ को जड़े थप्पड़, हड़ताल पर गए सचिव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हंगामा: सीडीओ ने वीडीओ को जड़े थप्पड़, हड़ताल पर गए सचिव

Share
Share

बिजनौर। एक वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) ने सीडीओ पूर्ण बोरा पर कान पकड़वाने और थप्पड़ मारने और अभद्रता का आरोप लगाया है। उसके समर्थन में सभी वीडीओ ने हड़ताल करते हुए विकास भवन में धरना शुरू कर दिया है। एएसपी सिटी को भी ज्ञापन सौंपा है। सीडीओ ने आरोप को गलत बताया है।

निरीक्षण के दौरान मिली थी खामी

हड़ताल पर बैठे वीडीओ दीपेंद्र कुमार ने बताया कि वह नजीबाबाद की ग्राम पंचायत रामपुर चाठा में तैनात है। वहां सोमवार को वीडीओ पूर्ण बोरा ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। उसने बताया कि सीडीओ को ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में थोड़ी कमी मिली तो उसने सभी कमियां दूर करने की बात कही।

21 June Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

कान पकड़ने और उठक बैठक लगाने को कहा

पंचायत सचिवालय में बनी पुस्तकालय में पुस्तक कम मिलने की बात कहकर सीडीओ ने उससे कान पकड़ने और उठक बैठक लगाने को कहा। उसने कान पकड़े लेकिन रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उसने उठक बैठक लगाने से मना कर दिया। फिर सीडीओ ने उससे मुर्गा बनने को कहा और मना करने पर उसे थप्पड़ मारे। उस समय वहां स्टाफ और गांव वाले भी उपस्थित थे।

दीपेंद्र के समर्थन में धरना देने बैठे सभी वीडीओ

दीपेंद्र ने कहा कि बहुत अपमानित महसूस कर रहा है और उसका मन आत्महत्या करने को कर रहा है। उसने इसकी तहरीर एसपी कार्यालय में भी देने की बात कही है। दीपेंद्र के समर्थन में सभी वीडीओ ने हड़ताल कर दी है और विकास भवन में धरना शुरू कर दिया है।

See also  VDO परीक्षा रद्द होने पर प्रियंका का योगी सरकार पर तंज

रामपुर चाठा उत्तराखंड की समीपवर्ती ग्राम पंचायत है। ऐसी ग्राम पंचायत में विकास कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। डीएम ने दो बार और मैंने चार बार ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। सोमवार को वीडीओ को डांट दिया तो वह गलत आरोप लगा रहा है। पूर्ण बोरा, सीडीओ 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...