Home Breaking News सड़क बर्थ-डे मनाना पड़ा मंहगा, पुलिस के हत्थे चढ़े दबंग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सड़क बर्थ-डे मनाना पड़ा मंहगा, पुलिस के हत्थे चढ़े दबंग

Share
Share

नोएडा के सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम सोसाइटी के पास सड़क पर सरेआम महिंद्रा थार गाड़ी खड़ी कर बर्थडे मनाने वाले चार युवकों के खिलाफ थाना फेस-3 पुलिस ने मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

थाना प्रभारी ने बताया कि जुलाई माह से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी को सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम सोसाइटी के पास खड़ी कार पर कुछ युवक बर्थडे पार्टी मनाते हुए दिखाई दे रहे थे। युवक शोर शराबा करने के साथ-साथ खतरनाक तरीके से पटाखे चलाकर हंगामा करते कर रहे थे। युवकों के इस कृत्य से जहां आसपास के लोगों की शांति भंग हुई वहीं आवागमन भी अवरुद्ध हुआ।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो इसमें दिख रहे युवकों की पहचान निगम यादव पुत्र जगसेन यादव, अर्जुन यादव पुत्र बलराम यादव, एसएन यादव पुत्र प्रमोद यादव व द्वारिका प्रसाद पुत्र पुरुषोत्तम के रूप में हुई। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने थार गाड़ी को भी सीज कर दिया है।

See also  शादी का झांसा देकर पुलिस कांस्टेबल ने कई बार किया रेप, गर्भपात भी कराया, व्हाट्सएप स्टेटस ने खोला राज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...