Home Breaking News मकर संक्रांति पर्व एवम समाज के विशिष्ट विभिन्न क्षेत्रों के महशूर ब्राह्मण जनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

मकर संक्रांति पर्व एवम समाज के विशिष्ट विभिन्न क्षेत्रों के महशूर ब्राह्मण जनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

Share
Share

दिल्ली । ब्राह्मण समाज ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में मकर संक्रांति पर्व पर 13 तालकटोरा रोड डॉक्टर महेश शर्मा सांसद पूर्व मंत्री भारत सरकार के प्रांगण में मकर संक्रांति पर्व एवम समाज के विशिष्ट विभिन्न क्षेत्रों के महशूर ब्राह्मण जानो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे यह जिसमे सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया किया देश में ब्राह्मण पुरोहितों के जीवन यापन की दशा बहुत दयनीय हैं समाज अपने द्वारा v ब्राह्मण सांसदो द्वारा सरकार से मांग करे पालियामेंट में सरकार के समक्ष यह मांग की जाए की देश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड को बनाया जाए समूह कार्यक्रम लक्ष्मीकांत बाजपाई सांसद राज्यसभा अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा लालबिहारी तिवारी पूर्व सांसद प्रो शिवाकांत ओझा पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश प्रो संजय द्विवेदी महानिदेशक जन वाणी संचार पत्रकारों में अनूप कुमार मिश्रा अवधेश कुमार सतेंद्र त्रिपाठी वी के शुक्ला आलोक द्वेवदी पूनम मेहता द्विवेदी रचना द्विवेदी अनाम पांडे फिल्म कलाकार शुभी शर्मा लेफिनेंट general विष्णुकांत चतुर्वेदी प्रोफेसर रबी नारायण कर अविजेश अवस्थी इनकम ट्रिब्यूनल के मेंबर T k शर्मा हरिओम मराठा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रशांत कुमार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा भारत सरकार दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष मुरारी तिवारी प्रो अवनिजेश अवस्थी jNu ke संस्कृत के प्रो हरि राम मिश्रा लेखक दीपाली शुक्ला अंकलेश्वर पांडे निगम पार्षद सोनी अनुपम पांडे पुनीत शर्मा चंद्रप्रकाश शर्मा अनिल गौड़ पंडित फाउंडेशन के अध्यक्ष तीर्थ राम शर्मा कवि जयशंकर शुक्ल अनित्यनारायण मिश्रा राजकुमार मिश्रा प्रताप प्रो ओम प्रकाश पांडेय ज्वाइंट कमिश्नर दिल्ली मेट्रो जितेंदरमानी त्रिपाठी मधुप तिवारी ias rahe दिल्ली सरकार में रमेश तिवारी भारत सरकार में सचिव रहे Dr प्रजापति त्रिवेदी समाज के बुद्धिजीवी सामाजिक उद्योगपति इंडस्ट्रिलिस्ट पियूष द्विवेदी रमाकांत कौशिक आरएसएस के बालमुकुंद पांडे आदि 129 गणमान्य लोगो का विभिन्न ब्राह्मण अलंकरण से सम्मानित किया गया योग के क्षेत्र से अरुण तिवारी योगी राहुल योगी मोना त्रिवेदी इस अवसर पर ब्राह्मण समाज ऑफ़ इंडिया के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए carona काल में दिवंगत हुए शोभित तिवारी को भी श्रद्धाजली देते हुए मरणोपरांत ब्राह्मण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में ब्राह्मण कुल गौरव ब्राह्मण रत्न ब्राह्मण ब्राह्मण शिरोमणि ब्राह्मण भूषण ब्राह्मण कला रत्न पुरस्कार से विभिन्न अतिथियों को सम्मानित किया गया सभी कार्यक्रम में पधारे लोगो को ब्राह्मण समाज के कैलेंडर बैग पेन पटके वितरित किए गए नास्ते में देशी घी से निर्मित नागौरी सूजी का हलवा खिचड़ी तिल के लड्डू लंच में लजीज भोजन मटर पनीर आलू की सब्जी गाजर का हलवा नान बेड़मी पूरी पापड़ छोले चावल बेहतरीन तरीके से बना स्वादिष्ट भोजन परोसा गया जिसका सभी आगंतुकों ने खूब लुफ्त उठाया कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन ब्राह्मण समाज ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव उत्तम प्रकाश तिवारी ने किया अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विस्वपति त्रिवेदी सचिव रहे भारत सरकार ने की ।

See also  भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को झटका, वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज ने दिया इस्तीफा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...