मानसिक तनाव से प्रभावित बच्चों को जारी किए जाएंगे मनोचिकित्सा और काउंसिल संबंधित सर्टिफिकेट
आज दिनांक 10 जून 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री रविंद्र कुमार सिन्हा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर इंटेलेक्चुअल एंड लर्निंग डिसेबिलिटी केंद्र का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित बच्चों व क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *”इस केंद्र के शुभारंभ के बाद मानसिक रूप से प्रभावित बच्चों का इलाज यहीं होगा तथा इन्हें अब अपने सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस केंद्र से गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ पूरे एनसीआर क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।”
इस मौके पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रविंद्र कुमार सिन्हा जी, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर श्री राकेश कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री विश्वास त्रिपाठी जी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री जी.एन.सिंह. राठौर जी, प्रो0 आनंद प्रताप सिंह व विश्वविद्यालय की डीन श्रीमती नीति राणा ने भी बच्चों को संबोधित किया।
“सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 10 जोड़ें”
“माननीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू और मुस्लिम धर्म के वर-वधुओं ने सामाजिक समरसता का प्रस्तुत किया उदाहरण”
आज दिनांक 10 जून 2022 को जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पहुंचकर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जेवर की ब्लाक प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जेवर में 10 शादियां कराई गई, जिसमें विधि विधान के साथ पंडित ने फेरे संपन्न कराएं तो काजी ने निकाह पढ़ाकर दुआ कराई।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से निर्धन व गरीब परिवारों को अपनी पुत्रियों की शादी करने में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।”