Home Breaking News चैटबॉट ने कस्‍टमर को दी गाली, खुद को बताया बेकार, लिख दी ऐसी कविता की कंपनी की इज्‍जत की उड़ गई धज्जियां
Breaking Newsव्यापार

चैटबॉट ने कस्‍टमर को दी गाली, खुद को बताया बेकार, लिख दी ऐसी कविता की कंपनी की इज्‍जत की उड़ गई धज्जियां

Share
Share

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने के लिए सारी दुनिया तैयार बैठी है. मगर, इससे होने वाली समस्याओं को लेकर चिंतित दुनिया चिंतित भी है. तकनीक पर अति निर्भरता आपको कभी-कभी मुसीबत में भी फंसा देती है. कुछ ऐसी ही शर्मिंदगी का शिकार ग्लोबल डिलीवरी फर्म डीपीडी (DPD) हुई है. कंपनी के एआई आधारित चैटबॉट (Chatbot) ने कस्टमर्स से बेहूदगी करनी शुरू कर दी. साथ ही चैटबॉट ने खुद को और कंपनी को बेकार बताया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर हुई फजीहत के बाद डीपीडी को इसे बंद करना पड़ा. पार्सल डिलीवरी कंपनी इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कस्टमर के सवालों का जवाब देने के लिए कर रही थी.

कस्टमर सर्विस को एआई रोबोट के हवाले कर दिया

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजिशियन एशले ब्यूचैम्प अपने मिसिंग पार्सल का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान डीपीडी चैटबॉट के जवाब देखकर वह चौंक गए. इसके बाद ब्यूचैम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि पार्सल डिलीवरी फर्म डीपीडी ने अपने कस्टमर सर्विस को एआई रोबोट के हवाले कर दिया है. यह किसी भी सवाल का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम नहीं है. परेशान होकर उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि यह और क्या कर सकता है. इसके बाद समस्या और बढ़ गई.

https://twitter.com/ashbeauchamp/status/1748034519104450874?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748034519104450874%7Ctwgr%5E5730380dee181534c4840aa1f0345c18f039de32%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fbusiness%2Fdpd-chatbot-said-i-am-useless-and-it-goes-viral-on-social-media-2591524

चैटबॉट ने अपमानजनक भाषा का किया इस्तेमाल

ब्यूचैम्प ने चैटबॉट से जोक सुनाने और कंपनी की आलोचना करते हुए कविता लिखने को कहा. इसके बाद चैटबॉट ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. उसने खुद को एक बेकार का चैटबॉट भी बताया. साथ ही कहा कि वह एक बेकार का चैटबॉट है, जो उनकी मदद करने में सक्षम नहीं है. ब्यूचैम्प की इस पोस्ट को 24 घंटे में 8 लाख से ज्यादा व्यू मिले हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह एक बेकार का चैटबॉट है. उसने कंपनी को बकवास बताते हुए कविता भी लिख डाली.

See also  मृतक रश्मि के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, बेटी को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

कंपनी ने कहा अपडेट की वजह से आई गड़बड़ी  

डीपीडी ऑनलाइन चैट का जवाब देने के लिए एआई के साथ ही कर्मचारियों का भी इस्तेमाल करती है. कंपनी ने कहा कि एआई चैटबॉट के इस व्यवहार की वजह एक नया अपडेट है. हमने इस अपडेट को खत्म कर दिया है. इसे दोबारा से अपडेट किया जा रहा है. ब्यूचैम्प ने कहा कि भले ही उनकी चैटबॉट के साथ वार्ता मजेदार थी. मगर, यह गंभीर समस्या भी है. यह चैटबॉट हमारे जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए हैं. हालांकि, यह हमारी समस्याओं का समाधान करने में ज्यादातर असफल रहते हैं. यह एक निराशाजनक अनुभव है. डीपीडी ने कहा है कि वह ब्यूचैम्प के साथ संपर्क में हैं और उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने जा रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...